5. प्रियंका चोपड़ा
जहाँ तक बॉलीवुड (Bollywood) में आज कल कीअभिनेत्रियों की बात करे तो वो अपनी बॉडी को स्लिम रखने के लिए खूब कसरत करती है लेकिन एक बॉक्सर के रोल के लिए आपको काफी कुछ बदलना पड़ता है. ऐसे में मेर्री कोम की बायोपिक में काम करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने एक स्पोर्ट्समैन के तौर पर दिखने के लिए उन्होंने थोडा वजन बढाया और साथ ही साथ जिम में अच्छी मसल-स्ट्रेंग्थ के लिए 5 घंटे के ज्यादा बॉक्सिंग प्रैक्टिस भी की. इस मूवी के लिए प्रियंका को नेशनल अवार्ड भी मिला था.