Posted inबॉलीवुड

प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सेनन तक जब फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेस किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सेनन तक जब फिल्मों के लिए इन एक्ट्रेस किया गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

Bollywood: एक सफल अभिनेत्री बनने के लिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आपको शानदार अभिनय करने के साथ-साथ खुद को रोल में पूरी तरह ढालना भी पड़ता है. ऐसे में कुछ अलग हट कर आज  के समय में मॉडर्न सिनेमा में एक्ट्रेस अपनी चाल-ढाल और बोलने के तरीके के अलावा अब बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का भी सहारा लेती है. किसी रोल के लिए वजन बढ़ाना या सुपर स्लिम बॉडी बनाने का चलन काफी प्रचलन में है तो चलिए नजर डालते है आज कुछ ऐसी ही Bollywood अभिनेत्रियों के बार में जिन्हों मूवी के एक रोल के लिए अपनी बॉडी को ही बदल दिया.

1. भूमि पेड़नेकर

दम लगा कर हईशा की मूवी भूमि और आयुष्मान के करियर की सुपर हिट Bollywood मूवी में से एक है. अपनी पहली ही फिल्म में भूमि ने शानदार अभिनय किया था. उन्होंने इस मूवी में एक मोटी लड़की का किरदार निभाया था. इस किरदार को नेचुरल तरीके से प्ले करने के लिए उन्होंने 6 महीने में 20 किलो वजन बढाया था. भूमि बताती है इसके लिए उन्होंने बटर चिकन और फ़ास्ट फ़ूड काफी ज्यादा खाया था. मूवी के बाद उन्होंने जिम में पसीना बहाकर 33 किलो वजन घटाया था.

Exit mobile version