Posted inबॉलीवुड

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी
Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

मुंबई मायानगरी को कहा जाता हैं, सपनों की नगरी। यहाँ हर कोई अपने सपनों के साथ, अपनों को छोड़ कर अपने सपने पूरे करने आता हैं।  लेकिन यहाँ आने के बाद हर किसी को अपने सपने पूरे करने के लिए बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं। जिसमें कुछ हार मान लेते हैं और कुछ सफल हो जाते हैं। इस संघर्ष की राह में बहुत से लोग हमें ऐसे भी मिलते हैं जो हमें सफल होने में हमारी राह का रोड़ा भी बनते हैं। ऐसा ही हमें बॉलीवुड (Bollywood) में कई बार देखने को मिला हैं।

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में कई बार भेद-भाव और पक्षपात को लेकर कई स्टार्स ने खुल कर बोला हैं। इस लिस्ट में कई अदाकराएं शामिल हैं। आज हम इस आर्टिकल के जरिये ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात करेंगे जिन्होंने बॉलीवुड के इस काले सच को दुनिया के आगे उजागर करने का काम किया हैं।

1. कंगना रनौत (Kangana Ranaut)

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) क्ववीन कंगना रनौत। कंगना कई अवसर पर बॉलीवुड के खिलाफ बेबाकी से बयान देते हुए दिखाई दी हैं। सुशांत सिंह की मौत के बाद कंगना ने ही मीडिया के सामने आकर उनके खिलाफ हो रही बॉलीवुड में साजिश से पर्दाफाश किया था। कंगना ने बताया था कि सुंशात सिंह राजपूत को यशराज बैनर ने अपनी फिल्मों से बैन कर दिया था।

2. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu)

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

इस लिस्ट में दूसरा नाम जिसका हैं, वह हैं तापसी पन्नू। इन बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री ने अपने एक ओपन लेटर में खुलासा किया था कि फिल्म निर्माताओं ने मुझे फिस घटाने के लिए कहा था और इसके बाद भी मुझे फिल्मों से बाहर कर दिया था क्योंकि मैं ‘ए-लिस्ट एक्ट्रेस’ नहीं हूं। मुझे सम्मान फिस मिलना तो दूर की बात हैं, मुझे मेरे हक के पैसे तक नहीं मिलते थे। एट्रेस ने इस तरह अपने सात हो रहे पक्षपात को उजागर किया।

3. ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

इस लिस्ट में तीसरा नाम जिसका आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री  ऋचा चड्ढा। ऋचा ने सोशल मीडिया पर पक्षपात के बारें में खुलकर कहा था कि कैसे इस इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद किसी भी न्यूकमर के करियर को तहस- नहस कर देता हैं। इसके बारें में तमाम मीडिया लिखता भी हैं और बोलता भी हैं इसके बावजूद हर कोई इसे नजरअदाज कर देता हैं।

4. नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri)

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने खुल कर भाई भतीजावाद को लेकर अपने अनुभव को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर काले सच को उजागर किया था। उन्होंने बताया था कैसे फिल्में देने के मान पर उन्हें फिल्म निर्माताओं के साथ सोने के लिए मजबूर किया जाता हैं, न्यूड फोटोज देने के लिए कहा जाता हैं। नरगिस आगे बताती हैं कि कैसे फिल्मों में शोषण किया जाता हैं जो आपको अंदर से तोड़ देता हैं।

5. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry)

Bollywood की इन 5 अभिनेत्रियों ने फिल्म इंडस्ट्री के काले सच को किया उजागर, इस लिस्ट में शामिल हैं कंगना रनौत का नाम भी

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर महिमा चौधरी का नाम आता हैं। एक समय पर महिमा ने कहा था कि इस बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में जब तक ही आपको काम मिलता हैं जब तक आप कुंवारे हैं। अगर आप शादीशुदा हो  तो आपको करियर न के बराबर हो जाएगा और अगर आप के बच्चे हैं तो समझिए आपका करियर खत्म हैं।

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version