Posted inबॉलीवुड

इन अभिनेत्रियों के एक्टिंग की दुनिया है दीवानी पर ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल

इन अभिनेत्रियों के एक्टिंग की दुनिया है दीवानी पर ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल

4. करीना कपूर खान

कपूर खानदान की बेटी करीना कपूर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कपड़ों की वजह से करीना बहुत बार ट्रोल हैं. बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना अब पटौदी खानदान की बहु बन चुकीं हैं. करीना ने एक फोटोशूट के दौरान ऐसे कपड़े पहने थे, जिसमें वो उनके फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आई.

दरअसल, यह शूट उन्होंने सोनम कपूर और रिया कपूर के साथ किया था. इस फोटो को देखते ही फैंस उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिए. कई फैंस ने तो कहा कि “इन कपड़ों में करीना बेहद चीप लग रहीं हैं”, कुछ ने कहा कि कपड़ा को बिल्कुल “पर्दे का कपड़ा” लग रहा है.

Exit mobile version