Posted inबॉलीवुड

रेखा-जया से प्रियंका-करीना तक बॉलीवुड की इन 9 एक्ट्रेस के बीच है 36 का आंकड़ा, एक-दूसरे की शक्ल तक देखना नहीं करतीं हैं पसंद

बॉलीवुड

वैसे तो बॉलीवुड में हर तरह का मसाला देखने को मिलता है चाहे उसमें अफेयर, ब्रेकअप, प्यार और तकरार ही क्यों ना हो और इसके किस्से अक्सर हम सुनते भी रहते हैं. इसमें कुछ किस्से तो ऐसे तो होते हैं जो उसी वक्त खत्म भी होते हैं जबकि कुछ तो ऐसे भी हैं, जिनका आज तक फैसला नहीं निकल पाया है. जी हां, बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो एक-दूजे को एक आंख नहीं भाती हैं और उन दोनों के बीच 36 का आंकड़ा बना रहता है. तो आइए आज बॉलीवुड की इन्हीं एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं..

दीपिका पादुकोण-कैटरीना कैफ

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ के बीच 36 का आंकड़ा है, ये बात तो शायद आप सभी जानते होंगे और इसके पीछे की वजह बताने की शायद हमें जरुरत ही नहीं है. दरअसल, दीपिका जो कभी रणबीर कपूर को डेट करती थीं, लेकिन जब रणबीर कैटरीना के कॉन्टेक्ट में आए तो उन्होंने दीपिका को डंप कर दिया और कैटरीना को चुना जबकि कैटरीना पहले से दीपिका और रणबीर के बारे में जानती थी. इसीलिए दीपिका, कैटरीना से काफी नाराज़ हो गई थीं. दोनों के बीच आज भी अच्छा रिलेशन नहीं है.

ऐश्वर्या राय-रानी मुखर्जी

ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी  के बीच 36 का आंकड़ा काफी पुराना है. कहा जाता है कि बॉलीवुड फिल्म चलते-चलते के लिए शाहरुख के अपोज़िट पहले ऐश्वर्या को साइन किया गया था, लेकिन उस वक्त वो सलमान को डेट कर रही थीं और सलमान अक्सर शूटिंग सेट पर आकर काफी हंगामा करते थे. नतीजा यह हुआ कि रानी मुखर्जी से बात की गई और फिर रानी को साइन कर लिया गया और रानी को पता था कि ऐश्वर्या इस फिल्म की हीरोईन हैं. इसके बावजूद रानी ने ये फिल्म साइन की इससे ऐश्वर्या नाराज़ हो गई थीं.

प्रियंका चोपड़ा-करीना कपूर

प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर के बीच रिश्ते तब बिगड़े जब कॉफी विद करन चैट शो में करीना ने प्रियंका चोपड़ा के एक्सेंट पर कमेंट किया और उन्हें बनावटी बताया था. हालांकि दोनों के बीच तल्खियां तभी से आ गई थीं जब ऐतराज़ फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाकर भी सारी वाहवाही प्रियंका चोपड़ा लूट ले गईं और करीना का बिल्कूल भी क्रेडिट नहीं दिया गया था.

बिपाशा बसु-करीना कपूर

बिपाशा बसु और करीना कपूर के बीच भी ज़बरदस्त 36 का आंकड़ा रहा था. इन दोनों ने अजनबी फिल्म में साथ काम किया था और तब एक आउटफिट को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरु हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि करीना ने बिपाशा के रंग पर भी कमेंट कर दिया था. हालांकि कुछ सालों के बाद करीना ने पहल की और दोनों के बीच विवाद खत्म हुआ था.

रेखा-जया बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के किस्से आज भी इंडस्ट्री में सुने और सुनाए जाते हैं. ख़बरों की मानें तो अमिताभ और रेखा की लव स्टोरी फिल्म ‘दो अनजाने’ से शुरू हुई थी और फिल्म ‘सिलसिला’ आते-आते ख़त्म हो गई थी. लेकिन बिग बी की पत्नी यानी जया बच्चन आज भी रेखा के साथ अपना 36 का आंकड़ा रखतीं हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version