बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग ऑन क्रूज केस को लेकर चर्चा का विषय बने हुए है। जहां हाल ही में एनसीबी ने आर्यन को इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी, तो वहीं इस मामले में हर दिन एक से बढ़कर एक अपडेट्स सामने आ रहे है। दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो को बताया था कि उन्होंने अमेरिका में अपने ग्रेजुएशन के दिनों के दौरान ‘गांजा’ का सेवन करना शुरु कर दिया था। इस बात के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने Aryan Khan और शाहरुख खान को जमकर ट्रोल भी किया था। आइये बताते है ये पूरा मामला।
‘हां मैने गांजा फूंका’, Aryan Khan ने कबूला

दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाल ही में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो ने ड्रग्स केस में क्लीनचिट तो दे दिया है, लेकिन इसके बावजूद आर्यन हर दिन सुर्खियों में बने हुए है। बता दें चार्जशीट के मुताबिक एनसीबी के सामने आर्यन ने इस बात को कबूला था कि साल 2018 में अमेरिका में गांजा पीना शुरु किया था, जब वह ग्रेजुएशन कर रहे थे। आर्यन खान को नींद ना आने की समस्या थी और उन्होंने इंटरनेट पर कुछ आर्टिकल में पढ़ा था कि गांजा पीना इस संबंध में मदद कर सकता है। तो उन्होंने इसका सेवन लेना शुरु किया।

2 अक्टूबर 2021 का है ये मामला

दरअसल ये मामला है 2 अक्टूबर 2021 का जब मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीपी ने छापामारी की थी। इसमें उन्होंने Aryan Khan सहित उनके दो उनके दो दोस्तों-अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को अरेस्ट किया था। लिहाजा आर्यन के पास किसी भी तरह का नशीला पदार्थ एनसीबी के अफसरों को नहीं मिला था। वहीं गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को मुंबई के किला कोर्ट ने एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। कस्टडी में रहने के बाद उन्हें आर्थर रोड जेल भेज दिया गया था। करीब 26 दिन तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत मिली थी। वहीं इस केस में अब ये क्लीयर हो गया है कि आर्यन खान का इस मामले में ड्रग्स को लेकर कुछ हाथ नहीं था।