4. पूजा बेदी
बॉलीवुड फिल्मो के मशहूर एक्टर कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी (Pooja Bedi) अपना ज्यादातर समय गोवा में ही बिताती है। पूजा बेदी के पास नॉर्थ गोवा के बर्देज में पुर्तगाल शैली से बना हुआ बंगला है। रिपोर्ट्स की माने तो पूजा बेदी ने ये बंगला वर्ष 2012 में खरीदा था। वही पूजा बेदी के सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके गोवा वाले इस बंगले की कई सारी फोटोज देखने को मिलती है।