6. सेलिना जेटली
फिल्मो से काफी लंबे समय से दूर एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) फिलहाल अपनी फॅमिली के साथ समय बिता रही है। बता दे की सेलिना जेटली के पास गोवा में लगभग 150 वर्ष पुराना एक बंगला है। इस पुराने बंगले का रिनोवेशन कराकर सेलिना जेटली ने इसे एक नया और मॉडर्न लुक दिया है। सेलिना जेटली के इस बंगले की किंमत भी करोडो में है।
ये भी पढ़िये : सचिन तेंदुलकर से लेकर कपिल देव तक, जानिए क्या करते हैं टीम इंडिया के इन 11 दिग्गजों के बच्चे
बेइज्जती होने पर एक्शन में आई BCCI, लखनऊ की पिच बनाने वाले क्यूरेटर पर गिराई गाज