इन Bollywood सेलेब्स के पास है आलिशान बंगला, गोवा में वेकेशन मनाने के लिए खरीदे है लक्जरी हाउस, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश∼
Bollywood: बॉलीवुड स्टार्स की जब बात आती हैं तो उनके लक्जरी लाइफ जीने की बात हमेशा की जाती हैं। जिसके चलते इन स्टार्स के देश विदेशो में कई जगहो पर खूब महंगे बंगले है। इन स्टार्स के इन महंगे घरो में ये स्टार्स अपनी छुट्टियां मनाते हुए दिखाई देते है। बता दे की बॉलीवुड (Bollywood) के कई स्टार्स है जिन्होने देश विदेशो में अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद रखी है। कई बॉलीवुड सेलेब्स के पास तो गोवा में सी फेसिंग बंगले भी है। आज के इस लेख में हम जानेंगे की कौन से बॉलीवुड सेलेब्स के पास गोवा में घर है।
1. इमरान हाश्मी
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके रोमांटिक एक्टर इमरान हाश्मी (Emraan Hashmi) गोवा में समुद्र के किनारे पर लक्जरी बंगले के मालिक है| इमरान हाश्मी का गोवा में स्थित ये बंगला किसी महल से कम नही है। इमरान हाश्मी के इस बंगले में स्वीमिंग पूल और प्राइवेट गार्डन जैसी सुविधा भी है। इमरान हाश्मी ने गोवा में इस बंगले को अपने फॅमिली के साथ वेकेशन मनाने के लिए खरीदा है।