Posted inबॉलीवुड

किसी ने हिप तो किसी ने ब्रेस्ट जानिए इन बॉलीवुड सितारों ने शरीर के किन अंगो का कराया है इंश्योरेंस

किसी ने हिप तो किसी ने ब्रेस्ट जानिए इन बॉलीवुड सितारों ने शरीर के किन अंगो का कराया है इंश्योरेंस

आपने आज तक प्रापर्टी, ज्वैलरी, कार और जरूरी चीजों के इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपकों जिस तरीके के इंश्योंरेंस के बारें में बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आप हक्के बक्के रह जाएंगे। अगर आपसे कोई ये कहे की अपनी अपनी बॉडी पार्ट्स का इंश्योरेंस करवाया है या फिर क्या आप करवाना चाहते हैं। तो आपको अंदर से क्या भावना आएगी। कि ये तो पागल हो गया है, लेकिन हमारे बॉलवुड़ सेलेब्स ने भी ऐसा ही कुछ करा के रखा है। आइए जानते हैं कौन-कौन इस लिस्ट में शामिल है।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले आता हैं। प्रियंका चोपड़ा की हर एक अदा पर लाखों लोगों का दिल धड़कता है। शायद प्रियंका को भी इस बात का अंदाज़ा है, तभी तो उन्होंने अपनी स्माइल को ही इंश्योर्ड कर लिया है।

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ को बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में आइकॉनिक माना जाता है। अमिताभ भी अपनी आवाज़ की वैल्यू जानते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी आवाज़ का इंश्योरेंस करवा रखा है।

लता मंगेशकर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने यू तो न जाने कितनी भाषाओं में गाने गाए हैं, जिसकी दीवानी पूरी दुनिया है। इसकी के चलते लता जी ने भी अपने गले और सुरीली आवाज का इन्श्योरेंस करावाया हुआ है।

सनी देओल

फेमस डायलॉग ढाई किलो का हाथ सबको रटा है इसलिए सनी देओल ने अपनी आवाज़ और डायलॉग डिलीवरी की स्टाइल का बीमा करवाया है। दरअसल अक्सर ही सनी पाजी की डायलॉग डिलीवरी की मिमिक्री की जाती है, इसीलिये उन्होंने अपनी डायलॉग डिलीवरी की स्टाइल को इंश्योर करवा लिया।

मल्लिका शेरावत

बॉलीवुड में बोल्ड एक्ट्रेस के तौर पर फेमस मल्लिका शेरावत ने अपनी पूरी बॉडी का 50 करोड़ का इंश्योरेंस करवाया है। मल्लिका ने 2009 में ये इश्योरेंस लिया था।

अदनान सामी

बॉलीवुड के फेमस सिंगर अदनान सामी ने भी अपनी उंगलियों का इंश्योरेंस करवाया हुआ है। आपको बता दें अदनान सामी जितना अच्छा गाते हैं उतना ही अच्छा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स भी बजाते हैं, इसकी लिए उन्होंने ये इंश्योरेंस करवाया हुआ है।

 नेहा धूपिया

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने हिप्स का इन्श्योरेंस कराया है। नेहा ने उसी अमेरिकन इन्श्योरेंस कंपनी से अपना इन्श्योरेंस कराया है, जिससे प्रियंका चोपड़ा ने कराया हुआ है।

जॉन अब्राहम

बॉलीवुड में धूम स्टार के नाम से मशहूर जॉन अब्राहम ने अपनी हिप का इन्श्योरेंस करा रखा है। यह इन्श्योरेंस उन्होंने अपनी फिल्म दोस्ताना के रीलीज के बाद कराया था। जॉन ने 2010 में 10 करोड़ रुपए का यह इन्श्योरेंस कराया था।

राखी सावंत

राखी ने अपने ब्रेस्ट की इश्योरेंस करवा रखा है। वहीं राखी ने इश्योरेंस की रकम का खुलासा नहीं किया है। राखी ने इश्योरेंस के बारे में मीडिया से बातचीत में बताया था।

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...

Exit mobile version