3. मलाइका अरोड़ा
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है बॉलीवुड की सबसे फिट हसीनाओं में से एक मलाइका अरोड़ा का नाम, जिन्होंने भी इंटरमिटेंट फास्टिंग डाइट को फॉलो कर अपनी फिगर मेनटेन कर रखी है। बता दें मलाइका ने भी 16 घंटे फास्ट रख ये डाइट फॉलो की थी। इस समय उनकी फिटनेस देख कई फैंस काफी मोटिवेटिड होते है और उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जाता है। लिहाजा इस समय मलाइका बिना किसी फास्टिंग के कुछ भी खा लेती है।