Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के 5 सेलेब्स जो रखते हैं अंधविश्वास में भरोसा, जूता बांधने से लेकर कपड़े पहनने तक, अपनाते हैं टोने-टोटके

Bollywood-Celebs-Who-Believes-In-Superstition

Bollywood Celebs Who Believes In Superstition : देश-दुनिया में कईं लोग ऐसे हैं जो अंधविश्वास में काफी विश्वास रखते हैं. माना जाता है देश के गांवों में अंधविश्वास का प्रचलन ज्यादा है लेकिन ऐसा नहीं है. भारत के बड़े-बड़े लोग भी इन अंधविश्वास में काफी भरोसा रखते हैं. और अंधविश्वास भी ऐसा कि लोग सुनकर चौंक जाएंगे. (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) अंधविश्वास मानने में बॉलीवुड के कई ऐसे भी कलाकार हैं जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं.

आज हम आपको ऐसे ही कईं कलाकारों के बताने में जा रहे हैं जो अंधविश्वास में काफी विश्वास रखते हैं. इसके बारे में कईं बार खुलासा ही कर चुके हैं. उनके इन अंधविश्वास का सम्बन्ध कई बातों में अलग-अलग होता है. (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) आईए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जानते हैं.

1. अनुपम खेर :

बॉलीवुड में सफलतम अभिनेताओं में शुमार अनुपन खेर खाफी सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. ऐसे में वह अपने एक अंधविश्वास के बारे में बात करते हैं. उन्होंने बताया (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) कि वह जब भी फ्लाइट में ट्रेवल करते हैं तो सिर्फ वाइट शर्ट और नीली जींस ही पहनते हैं. वो ऐसा इसलिए करते हैं क्यों उन्हें फ्लाइट में डर लगता है और अगर वह यह ड्रेस फ्लाइट में पहन लेते हैं तो उन्हें डर नहीं लगता है. इस अंधविश्वास में वह पिछले 29 सालों से भरोसा कर रहे हैं. और उनके लिए यह काफी सफल भी रहा है.

2. शाहिद कपूर :

बॉलीवुड में शानदार अभिनय से अपनी छाप छोड़ने (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) वाले शाहिद कपूर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. शाहिद अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना कर देते हैं. लेकिन शाहिद भी एक अटपटे अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं. वो एक इंटरव्यू में बताते हैं कि मैं स्कूल के समय से ही ये विश्वास रखता हूँ कि अगर मैं पहले दाहिना वाला जूता पहनता हूँ तो मेरा हर काम बनता हैं. ऐसे में वह इस अंधविश्वास (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) को अभी तक कायम रखे हुए हैं. आज भी वह घर से निकलने से पहले दाहिने पैर का जूता पहले पहनते हैं फिर बाहिने पैर का जूता पहनते हैं.

3. ऐश्वर्या राय बच्चन :

बॉलीवुड कि खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी अंधविश्वास (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) में विश्वास रखती है. बताया जाता है कि ऐश्वर्या पति अभिषेक की जिन्दगी में सकारात्मकता लाने के लिए फेंगशुई मास्टर चारुहास नाइक कि मदद लेते हैं. उनके ही कहने पर ऐश्वर्या ने अभिषेक के लिए ऐसी वैनिटी तैयार करवाई थी. उनका मानना था कि इस तरीके को अपनाने से अभिषेक कि जिन्दगी में हमेशा सकारात्मकता रहेगी.

4. एकता कपूर :

बॉलीवुड फिल्मों और टीवी सीरियल कि बेहतरीन (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) प्रोड्यूसर एकता कपूर अन्द्धविश्वास में बहुत भरोसा रखती है. इस हद तक वह विश्वास करती है कि कोई भी शो शुरू करने से पहले अपने स्टार्स और कास्ट कि कुंडली मिलाना नहीं भूलती हैं.  इतना ही नहीं वह (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) कोई भी शो अगर शुरू करती है तो बुधवार को शुरू नहीं करती है.

5. राकेश रोशन :

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन भी (Bollywood Celebs Who Believes In Superstition) अंधविश्वास में काफी विश्वास रखते हैं. उनका अनोखा अन्धविश्वास है कि वह अपनी हर फिल्म का नाम K अक्षर से ही शुरू करते हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से उनकी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करती है.

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह के घर में आने वाला नन्हा मेहमान, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस दिन देंगी बच्चे को जन्म

Exit mobile version