Posted inबॉलीवुड

हिमेश रेशमिया से लेकर नेहा कक्कड़ तक, इन सिंगर्स को पुरानी फोटोज में पहचानना है मुश्किल, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड

बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेलेब्स से लेकर सिंगर्स तक सभी लाइमलाइट का हिस्सा रहते हैं या यूं कहें एक एक्टर की तरह सिंगर को भी किसी पहचान की जरूरत नहीं होती. फैंस जितना प्यार फिल्मी सितारों पर लुटाते हैं उससे कही ज्यादा सिंगर्स पर प्यार बरसाते हैं. इनता ही नहीं एक्टर्स के मुकाबले सिंगर्स की सोशल मीडिया पर अधिक फैन फॉलोइंग भी होती है, लेकिन क्या कभी आपने अपने इन चहेते सिंगर्स को उनके शुरूआती दौर की तस्वीरों में देखा है? अगर नहीं तो आइए आज इस आर्टिकल में हम कुछ सिंगर्स की पुरानी तस्वीरों को दिखाते हैं..

अनु मलिक

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी आवाज गुनगुना चुके सिंगर अनु मलिक को आपने अक्सर इंडियन आइडल शो में जज के तौर पर देखा होगा. ऐसे में अब आप उनकी ये फोटो देख लीजिए और आज के समय में देख लीजिए आपको फर्क खूद-ब-खूद नज़र आ ही जाएगा. मगर अनु मलिक की इस तस्वीर को भी फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इसमें अनु मलिक ने ऑफ व्हाइट कलर की सदरी और पैंट पहनी हुई है और कैमरा के लिए पोज़ दे रहे हैं.

विशाल ददलानी

बॉलीवुड में गानो के अलावा सिंगर विशाल ददलानी भी इंडियंन आइडल में बतौर जज के तौर पर नज़र आते हैं. विशाल की इस पुरानी फोटो को देखियें और उनकी आज की फोटो को देखिए और अंदाजा लगा लीजिए कि वो आज भी पहले की तरह कितने फिट और यंग हैं. विशाल की इस फोटो को देखकर लग रहा है कि शायद ये उनके कॉलेज के समय की तस्वीर है.

हिमेश रेशमिया और अलका याग्निक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हिमेश रेशमिया और अलका याग्निक की इस पुरानी तस्वीर को देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.  दोनों सिंगर्स में बहुत से लोगों ने अलका याग्निक की खूबसूरती की तारीफ की तो वहीं हिमेश को देखकर भी लोग हैरान रह गए एक यूजर ने उनकी तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- अमेजिंग तो वहीं एक ने लिखा- बहुत बढ़िया, फैंस का कहना है कि अब हिमेश ज्यादा जवान नजर आते हैं, ऐसा लग रहा है कि समय के साथ उनकी उम्र पीछे जा रही है.

नेहा कक्कड़

खूबसूरत और क्यूट सिंगर कही जाने वालीं नेहा कक्कड़ की आए दिन कोई न कोई फोटो वायरल होती रहती है. लेकिन ये फोटो आपने शायद ही पहले देखी होगी. नेहा कक्कड़ की ये फोटो इंडियन आइडल-2 के दौरान की है, जब सिंगर इसमें बतौर कंटेस्टेंट पहुंचीं थीं. इस फोटो में नेहा व्हाइट कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इसके साथ ही इस तस्वीर में नेहा एकदम अलग लुक में दिख रही हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version