Bollywood Films : साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर में शुरू हो चुका है। साल 2024 खत्म होते-होते बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगा। क्योंकि साल 2024 के आखिरी महीने में ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘बेबी जॉन’ तक कई बॉलीवुड (Bollywood Films) और साउथ की फिल्में दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’, ‘कंगुवा’ और ‘आई वांट टू टॉक’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं।
इधर, दिसंबर के पहले हफ्ते में साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने जा रही है। दिसंबर के महीने में करीब 20 दिनों के अंदर चार बड़ी फिल्में बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। इनमें से कुछ फिल्में (Bollywood Films) ऐसी हैं जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
1.मुफासा : द लायन किंग
मुफासा- द लायन किंग का निर्माण बैरी जेनकिंस ने किया है। इस फिल्म (Bollywood Films) को हिंदी के साथ अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी डब किया गया है। हिंदी वर्जन में शाहरुख़ खान, आर्यन खान और उनके बेटे अबराम खान ने इस फिल्म में आवाज दी है। साथ ही मोहम बाबू जैसे सुपरस्टार कि आवाज बभी इस फिल्म में शामिल है। बता दें यह फिल्म थिएटर में 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का बज बना हुआ है।
2.वेलकम टू जंगल
इस साल कि बहुप्रतीक्षित बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Films) वेलकम टू जंगल का फैन्स को काफी इन्तेजार है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त समेत कईं सारे सितारे नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर पहले खबर आ रही थी कि फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन इसके बाद अब ये खबर सामने आ रही है कि फिल्लम कि रिलीज डेट को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी तक इससे जुड़ी खबर को लेकर अभी भी इन्तेजार बरकरार है।
3.बेबी जॉन
दिसंबर के आखिर में क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन एक्शन अवतार में नजर आएंगे। जवान डायरेक्टर एटली ने बेबी जॉन में पैसा लगाया है। इसमें फीमेल लीड के तौर पर कीर्ति सुरेश ने काम किया है। इस बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Films) का निर्देशन कलीज़ ने किया है। फैंस को इसका टीज़र काफी दमदार लगा। खास बात ये है कि इसमें सलमान खान का कैमियो भी है।
इस फिल्म का बज भी अच्छा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर सकती है। साथ ही ये कई हिंदी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ने का भी दम रखती है। ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
4.सितारे जमीन पर
बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Films) के सुपरस्टार्स आमिर खान आखिरी बार लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे। इसमें उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। ऐसे में अब 2 साल बाद आमिर खान ‘सितारे जमीन पर’ के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब खबरें हैं कि इस फिल्म (Bollywood Films) की रिलीज टाल दी गई है। जिसके चलते फैंस को इसके लिए और इंतजार करना पड़ेगा। पहले ‘सितारे जमीन पर’ 25 दिसंबर 2024 यानी इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी।
यह भी पढ़ें : 37 की होने के बाद भी 18 की लगती हैं ये एक्ट्रेस, मासूमियत से फैंस के दिलों की बनीं बैठी हैं रानी