Bollywood: बॉलीवुड में पहचान बनाने के लिए कई सितारें अपना नाम बदल लेते हैं और कई अपनी पहचान तक छिपा लेते हैं। इंडस्ट्री की कई हस्तियां ‘गे’ हैं। जहां कहीं लोग इसे कबूलने से कतराते है वहीं कई अपने गे होने के बारे में खुलकर बोलते हैं। तो वहीं आज भी कई ऐसे सितारे हैं जिनके बारे में बोला जाता है कि वे गे हैं लेकिन आज तक इन स्टार्स ने इस बात को नहीं माना है।
1. आयुष्मान खुराना
Ayushmann Khurrana
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड (Bollywood) के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माना जाता है। उनकी फिल्में डिफरेंट सब्जेक्ट पर होती हैं। वह हर तरह का किरदार निभाने में माहिर हैं। सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ ने महिला का करिदार निभाकर फैंस का प्यार लूटा तो वहीं ‘शुभ मंगल सावधान’ में वह ‘गे’ बने थे। इस फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
उनके इन्हीं किरदारों को बखूबी से निभाते हुए कई लोग तो उन्हें गे तक बुलाने लगे थे। वहीं एक बार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने खुलासा किया था कि वह कास्टिंग काउच से गुजर चुके हैं। जब एक डायरेक्टर ने उन्हें कमरे में बंद करके अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने के लिए कहा था।
2. पार्थ समथान
Parth Samthaan
टीवी से बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाले पार्थ समथान (Parth Samthaan) पर भी गे होने का आरोप लग चुका है। टीवी एक्टर विकास गुप्ता ने खुलासा किया था, जिसने सभी को चौंका दिया था। उन्होंने खुद के बायसेक्शुअल होने की खबर तो दी, लेकिन पार्थ पर भी कई इल्जाम लगाए थे। उन्होंने एक्टर के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस तक दर्ज कराया था।
विकास ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि वो पार्थ के संग रिलेशन में रह चुके हैं। वहीं पार्थ ने सालों पहले विकास पर उनके पैसे रोकने का इल्जाम लगाया था। लेकिन सेक्सुएलिटी के मामले में उन्होंने हमेशा चुप्पी साधे रखा। अब वह इस तरह की बातों पर जरा भी रिएक्ट नहीं करते हैं।
साल 2018 में मी टू आंदोलन बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री में तूफान की तरह आया था। कई पॉवरफुल और सम्मानित व्यक्तियों पर महिला कर्मचारियों और एक्ट्रेसेस ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। लेकिन सिर्फ महिलाएं ही नहीं, पुरुषों का भी शोषण इसी लॉबी से होता है।
टीवी एक्टर फैजान सैयद ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के पीछे एक संभावित साजिश का आरोप लगाया और दावा किया कि वे सबूत के साथ इस गुट का पर्दाफाश कर सकते हैं। फैजान ने दावा कि सुशांत ने जितनी भी फिल्में खोईं, वे उन पुरुषों के अधीन थीं, जो आमतौर पर पुरुषों से सेक्सुअल फेवर मांगते हैं।