Posted inबॉलीवुड

‘गंगूबाई’ के लिए पहली पसंद नहीं थी Alia Bhatt, इन 3 एक्ट्रेस को साइन करना चाहते थे भंसाली, इस वजह से नहीं बनी बात

Alia Bhatt, Priyanka Chopra Gangubai

बॉलीवुड गलियारों से लेकर पूरे देश में इन दिनों सिर्फ एक फिल्म की चर्चा हो रही है। वो फिल्म और कोई नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ही है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा रही है। फिल्म कमाई के मामले में भी नए रिकॉर्ड्स बनाने में सफल साबित हो रही है। फिल्म की सबसे अच्छी बात जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है वह है फिल्म की हीरोइन आलिया भट्ट Alia Bhatt जिन्होंने गंगूबाई का किरदार निभाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गंगूबाई के किरदार के लिए Alia Bhatt पहली पसंद नहीं थीं। आलिया से पहले ये किरदार तीन एक्ट्रेस को ऑफर किया गया था।

दीपिका पादुकोण

फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी सिनेमाघरों में एक हफ्ते में ही मोटी कमाई वसूल रही है। जहां लोग Alia Bhatt की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है, तो वहीं ऐसी खबर सामने आ रही है कि आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की पहली पसंद नहीं थी, बता दें इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है, जिन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’, ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ में काम करते देखा जा चुका हैं, इन्हीं फिल्मों के खास प्रदर्शन को देखते हुए दीपिका को आलिया भट्ट से पहले गंगूबाई का रोल प्ले करने् का ऑफर दिया गया था।

प्रियंका चोपड़ा

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम, जिन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में Alia Bhatt से पहले गंगूबाई का रोल ऑफर किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि ‘बाजीराव मस्तानी’ में काशी बाई का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था। यही कारण है कि  भंसाली उन्हें गंगूबाई के रोल के लिए साइन करना चाहते थे। लिहाजा प्रियंका ने स्पष्ट किया कि निर्देशक ने उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया है।

रानी मुखर्जी

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है एक्ट्रेस रानी मुखर्जी का नाम जिन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में देखा गया था। इस फिल्म में उनका बेस्ट परफॉर्मेंस दिया था। खबरों में दावा किया गया था कि गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए निर्देशक ने रानी मुखर्जी को Alia Bhatt से पहलेअप्रोच किया था। हालांकि बाद में खबरें सामने आईं कि ये महज एक अफवाह थी।

Exit mobile version