बॉलीवुड (Bollywood) में हमेशा ही एक फिल्म हिट होने का सारा श्रेय एक अभिनेता को ही दिया जाता हैं। लेकिन बीते कुछ सालों में समाज के साथ इंडस्ट्री में भी काफी – कुछ बदला हैं। आज के समय में बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जो अकेले के दम पर ही फिल्म को हिट करवाने का जज्बा रखती हैं। ऐसा ही हमें बीते कुछ सालों में देखने को मिला हैं।
हिंदी सिनेमा में आज के समय में ऐसी कई अभिनेत्रियाँ है, जो कई हिट फिल्में दे चुकी हैं और अब यह सभी अभिनेत्रियाँ फिस वसूलने के मामले में भी किसी अभिनेता से कम नहीं हैं। आज हम इस लेख के जरिये बॉलीवुड की ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बात करने वाले हैं।
1.दीपिका पादुकोण
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जिसका नाम आता हैं, वह हैं बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेत्री दीपिका पादुकोण। अगर बात करें इनके करियर की तो दीपिका अब तक कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिनमें सभी एक के बाद एक हिट रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म “ओम शांति ओम” से की थी। यह फिल्म पर्दे पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई जिसके बाद दीपिका ने कभी पाछे मुड़ कर नहीं देखा। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें है – चेन्नई एक्सप्रेस, पीकु, यह जवानी है दिवानी, बाजीराव मस्तानी, गोलियों की रासलीला रामलीला,, पद्मावत। फिलहाल दीपिका पठान फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।