बॉलीवुड इंडस्ट्री में Salman Khan का एक तरफा नाम चलता है। अकसर उनको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं होती रहती है। फिर चाहे उनकी पर्सनल लाइफ हो या फिर प्रोफेशनल वह खूब सुर्खियां बटोरते नजर आते हैं। वहींं, फैंस भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में जब भी फैंस को Salman Khan के साथ सेल्फी लेने का मौका मिलता है तो वह इस मौके के किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहते हैं। जिसके कारण कई बार सलमान को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे है। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या है?
Salman Khan ने पैपराजी को दी चेतावनी
दरअसल हाल ही में Salman Khan का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे है। दरअसल सलमान खान ‘द बैंग टूर’ से वापस आ गए हैं। उन्हें दुबई से लौटने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां पर उन्हें मीडिया फोटोग्राफर ने भीड़ से घेर लिया और सभी फैंस उनके साथ वही लंबे सफर से आए सलमान खान काफी थके हुए लग रहे थे, ऐसे में फैंस उनसे जबरदस्ती फोटो की डिमांड कर रहे थे, जिसके चलते वे गुस्से से भड़क उठे और उन्होंने पैपराजी पर गुस्से से देखते हुए चेतावनी तक दे डाली।
Salman Khan की वायरल हुई वीडियो
दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि Salman Khan अपने बॉडीगार्ड के साथ एयरपोर्ट से बाहर की ओर निकल रहे हैं। इसी बीच कई सारे फोटोग्राफर उनकी तस्वीरें लेने लगते हैं और उनके साथ साथ आगे बढ़ने लगते हैं। इसी बीच सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड उन्हें बार-बार मना करते नजर आ रहे हैं लेकिन फोटोग्राफर सलमान खान की बात बिल्कुल नहीं मानते। ऐसे में सलमान खान का पारा चढ़ जाता है और वह फोटोग्राफर की तरफ घूरने लगते हैं। फिर फोटोग्राफर फोटो खींचना बंद कर देते हैं और सलमान खान कहते हैं कि, “हो गया ना अभी।” बता दें सलमान खान का गुस्से से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
सलमान खान का वर्कफ्रंट
अगर बात करें Salman Khan के वर्कफ्रंट की तो बता दें सलमान खान इन दिनों कैटरीना कैफ के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग में व्यस्त चल रहे है। इस फिल्म में मशहूर अभिनेता इमरान खान भी विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं। वहीं अभिनेता शाहरुख खान भी एक कैमियो करते दिखेंगे। बता दें इस फिल्म के अलावा सलमान खान के पास ‘कभी ईद कभी दिवाली’, ‘बजरंगी भाईजान का सीक्वल’ और ‘दबंग-4’ जैसी फ़िल्में शामिल है।