Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड में पसरा मातम! एक और सुपरस्टार को हुआ कैंसर, गुप-चुप तरीके से कराया जा रहा है इलाज

Bollywood-Is-In-Mourning-Another-Actress-Has-Cancer
Actress

Actress: बॉलीवुड और टीवी की अभिनेत्रियां अक्सर अपनी खूबसूरती, लाइफस्टाइल, शो और निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में कुछ अभिनेत्रियां ऐसी भी हैं, जिनके बारे में जानकर फैंस भावुक हो जाते हैं. ताहिरा कश्यप, महिमा चौधरी, हिना खान जैसी कई अभिनेत्रियां हैं जो कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से भी लड़ रही हैं, जिसके लिए फैंस दुआएं मांगते हैं। मगर कैंसर से लड़ने वाली ये दिग्गज अभिनेत्री अकेली नहीं हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इनके अलावा कौन सी अभिनेत्री है, जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है –

इस एक्ट्रेस को हुआ कैंसर

Actress Sharmila Tagore

(Sharmila Tagore) की बेटी सोहा अली खान ने भी कई सालों बाद ‘छोरी 2’ से वापसी की है. फिल्म के प्रमोशन के दौरान सोहा ने बताया कि शर्मिला स्टेज जीरो कैंसर से लड़ चुकी हैं. मीडिया से बात करते हुए सोहा ने कहा कि पिछले कुछ समय में हमने परिवार में कई लोगों को खो दिया है. मां को स्टेज जीरो लंग कैंसर का पता चला था. स्टेज जीरो कैंसर बहुत कम लोगों में पाया जाता है.

जब हमें इस बारे में पता चला तो हम सभी बहुत तनाव में आ गए. लेकिन माँ ने बिना कीमोथेरेपी के इस लड़ाई को लड़ा और जीत हासिल की. डॉक्टरों ने माँ के फेफड़ों से कैंसर निकाल दिया है. अब वह ठीक है और बेहतर हो रही हैं. आपको बता दें कि (Sharmila Tagore) 80 साल की हैं. इस उम्र में भी वह काफी फिट और स्वस्थ रहती हैं.

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया मास्टर प्लान, अनिकेत – पडीक्कल समेत IPL में धमाल मचा रहे खिलाड़ियों को दिया मौका

अपनी उम्र को पीछे छोड़ कर (Sharmila Tagore) फिल्मों में एक्टिव हैं. इस शुक्रवार को उनकी नई फिल्म ‘पुरातन’ सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसमें वह रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ नजर आएंगी. इस फिल्म को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं. इससे पहले वे 2023 में फिल्म ‘गुलमोहर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी भी नजर आए थे. दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई. ‘गुलमोहर’ को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और हिंदी में सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार भी शामिल है.

Also Read: CSK ने जिस खिलाड़ी के लिए खोली तिजोरी, उसी ने डुबोई लुटिया, 54 की इकॉनमी से बांट रहा है रन

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version