Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के ये 5 सितारे जो घर से हो चुके हैं गायब, सालों से परिवार भी ढूंढकर गया है थक, अभी तक नहीं मिला कोई सुराग

Bollywood-Missing-Stars-Who-Havnt-Found-Yet

Missing Stars : बॉलीवुड की दुनिया बहुत चका-चौंध वाली होती है। इस दुनिया में बहुत लोग होते है बहुत शोहरत पाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे गायब होते हैं जिनका नामो-निशान नजर नहीं आता हैं। कुछ गुमनामी में चले जाते हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी रहे, जिन्होंने लोगों के दिलों पर राज किया और हिट फिल्में भी दीं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में ऐसा तूफान आया की सब कुछ तबाह हो गया और वो चले गए। ये सितारे खुद ही कहीं गायब हो गए।

आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं, जो दशकों से गायब (Missing Stars) हैं और उनका कोई सुराग नहीं है।

1.जैस्मिन धुन्ना

जब भी 80-90 के दशक की हॉरर फिल्मों की बात होती है, तो सबसे डरावनी फिल्मों में फिल्म वीराना का नाम जरूर आता है। ये अपने समय की सबसे डरावनी फिल्म थी। अगर आपने ये फिल्म देखी है, तो आपको इसकी खूबसूरत हीरोइन जरूर याद होगी, जिसे देखकर लोग फिल्म में दीवाने हो गए थे। उनका नाम है जैस्मिन धुन्ना। इस फिल्म से जैस्मिन रातों-रात स्टार (Missing Stars) बन गई थीं। उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि वह अचानक ग्लैमर की दुनिया से गायब हो गईं।

वीराना से बुलंदियों पर पहुंचने के बाद जैस्मिन दोबारा किसी फिल्म में नजर नहीं आईं। जैस्मिन को पर्दे पर देखने के बाद आम लोग ही नहीं बल्कि एक अंडरवर्ल्ड डॉन भी उनकी खूबसूरती का दीवाना हो गया था। वह किसी भी कीमत पर उनको अपना बनाना चाहता था। इसलिए वह उन्हें बार-बार बुलाने लगा। इस बात से जैस्मिन काफी डर गईं और उन्होंने घर से निकलना बंद कर दिया। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्ट्रेस परेशान होकर भारत छोड़कर विदेश में रहने लगीं। इतने सालों से जैस्मिन कहां हैं और किस हालत में आज तक गुमशुदा (Missing Stars) है और किसी को पता नहीं हैं।

2.राज किरण

1975 में आई फिल्म कागज की नाव से फिल्मों में आए राज किरण ने अपनी प्रतिभा का ऐसा कारनामा दिखाया कि 1980 में उनकी 8 फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। जिनमें से ज्यादातर हिट रहीं। लेकिन उनकी निजी जिंदगी अपने आप में एक पूरी थ्रिलर फिल्म (Missing Stars) की तरह थी। एक वक्त ऐसा भी था जब राज किरण की फिल्मों में काफी डिमांड थी। लेकिन वो वक्त भी आया जब एक्टर को काम के लिए संघर्ष करना पड़ा। सुनने में तो ये भी आया कि उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी संपत्ति हड़प ली और उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया।

एक तरफ इंडस्ट्री से बेइज्जती और फिर परिवार से धोखा, राज किरण ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो मानसिक अवसाद का शिकार हो गए। इंडस्ट्री से अचानक गायब (Missing Stars) हुए राज किरण के बारे में कभी अटलांटा के पागलखाने में होने की खबर आती थी तो कभी अमेरिका में टैक्सी चलाने की खबर सामने आती थी। कोई नहीं जानता कि वो जिंदा हैं या नहीं। ऋषि कपूर और दीप्ति नवल जैसे उनके कुछ करीबी दोस्तों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश भी की लेकिन कोई कामयाब नहीं हुआ।

3.विशाल ठक्कर

गुमनाम सितारों में विशाल ठक्कर का नाम भी शामिल है। संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में छोटे से रोल से वो काफी मशहूर हो गए थे। साल 2001 में वो पहली बार फिल्म ‘चांदनी बार’ में नजर आए थे। विशाल के करियर में सब कुछ अच्छा चल रहा था लेकिन एक दिन विशाल अचानक गायब (Missing Stars) हो गए जो वाकई चौंकाने वाला था। ये 31 दिसंबर 2015 की बात है। उस रात विशाल ठक्कर एक मूवी स्क्रीनिंग में गए थे, जहां वो अपनी मां को भी साथ ले जाना चाहते थे। लेकिन उनकी मां उनके साथ नहीं जा सकीं।

जिसके बाद विशाल ने अपनी मां से 500 रुपए लिए और स्क्रीनिंग के लिए चले गए। रात के 1 बजे विशाल ने अपने पिता को मैसेज किया कि वो एक पार्टी में जा रहे हैं और कल आएंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। जिसके बाद अगली सुबह विशाल का फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। जब से आज तक वो गुमशुदा (Missing Stars) ही है।

यह भी पढ़ें : पंत-केएल नहीं, IPL 2025 मेगा नीलामी में इस खिलाड़ी पर होगी पैसों की बरसात, रोहित को देता है टक्कर

Exit mobile version