Posted inबॉलीवुड

Bollywood की 5 ऐसी एक्ट्रेस जो पैदा तो हुई मुस्लिम, लेकिन हिंदू नाम रखते ही हासिल की शोहरत

Bollywood

5. मान्यता दत्त

इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर है संजय दत्ता की पत्नी मान्यता दत्त का नाम, जिन्हें भले ही आज सब मान्यता नाम से जानते होगें, लेकिन क्या आपको पता है इनका नाम भी असल में मान्यता नहीं था। बता दें मान्यता का जन्म एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। पहले मान्यता का नाम दिलनवाज शेख था। वे जब बॉलीवुड में आई तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया। जिसकी बदौलत उन्होंने खूब नाम कमाया। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में वो इसी नाम से पहचानी जाती थीं। लेकिन केआरके की फिल्म ‘देशद्रोह’ में उनका स्क्रीन नेम मान्यता कर दिया गया। जिसके बाद से यही उनका नाम भी बन गया। मान्यता भी फिल्मों काम करना चाहती थीं। लेकिन उन्हें काम नहीं मिल रहा था। लिहाजा उन्होंने बी और सी ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया।

Exit mobile version