Posted inबॉलीवुड

‘ बैन हो बॉलीवुड, बहू-बेटियों को बिगाड़ रहा है…’ फिर भड़के अनिरुद्धाचार्य, अमिताभ और रणवीर को भी बोला भला-बुरा

'Bollywood Should Be Banned, It Is Spoiling Daughters And Daughters-In-Law...' Aniruddhacharya Got Angry Again, Abused Amitabh And Ranveer Too
'Bollywood should be banned, it is spoiling daughters and daughters-in-law...' Aniruddhacharya got angry again, abused Amitabh and Ranveer too

Aniruddhacharya: लड़कियों के चरित्र पर टिप्पणी करने वाले अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) महाराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. वृंदावन महाराज ने अब बॉलीवुड पर निशाना साधा है. अनिरुद्धाचार्य ने बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को मात्र 80 वर्षों में इतना नुकसान पहुंचाया है जितना मुगलों ने 500 वर्षों में और अंग्रेजों ने 200 वर्षों में नहीं पहुंचाया.

बॉलीवुड पर भड़के Aniruddhacharya

Aniruddhacharya

मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) महाराज ने कहा कि मेरे 6 मिनट के वीडियो को एडिट करके सिर्फ 30 सेकंड की रील दिखाई जा रही है। जो बातें अधूरी हैं, उन्हें वायरल किया जा रहा है. मीडिया चैनल न्यूज 24 से बात करते हुए अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों में बहू-बेटियों को ऐसे कपड़ों में दिखाया जाता है, जो समाज के लिए सही नहीं है और इससे गलत संदेश फैल रहा है.

Also Read…12 अगस्त को लॉन्च होगा Vivo V60, सिर्फ 10 दिन की सब्जी के दाम में मिलेंगे जबरदस्त फिचर्स

इस एक्टर पर साधा निशाना

Deepika Padukone’S Saffron Swimsuit In Besharam Rang To Ranveer Singh’S Nude Photoshoot

उन्होंने कहा कि अब लड़कियाँ भी कहने लगी हैं कि वे भी ऐसे कपड़े पहनेंगी। अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) महाराज ने स्पष्ट किया कि यह मुद्दा सिर्फ़ महिलाओं तक सीमित नहीं है। पुरुषों का नग्न होना भी ग़लत है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि एक अभिनेता (संभवतः रणवीर सिंह) ने बिना कपड़ों के फोटोशूट कराया था और तब भी उन्होंने इसे गलत बताया था.

महाराज ने दिया विवादित बयान

हाल ही में अनिरुद्धाचार्य (Aniruddhacharya) अपने लिव-इन-रिलेशनशिप वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे। ऐसे में उन्हें सफाई देनी पड़ी। अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि मैं वेश्या को वेश्या ही कहूंगा, वरना कोई नया शब्द बता दीजिए। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लिव-इन-रिलेशनशिप वाले अपने बयान पर सफाई देनी पड़ी है। विदेश से लौटे कथावाचक को मीडिया ने घेर लिया और उनके बयान को लेकर सवाल पूछे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं वेश्या को वेश्या ही कहूंगा, वरना कोई नया शब्द बता दीजिए।

आपको बता दें कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आजकल 25 साल की उम्र तक कई लड़कियां चार अलग-अलग रिश्तों में रह चुकी होती हैं, जबकि अगर उनकी शादी 14 साल की उम्र में हो जाए तो वे आसानी से परिवार में घुल-मिल जाती हैं।

Also Read…गली क्रिकेट के काबिल भी नहीं, फिर भी एशिया कप 2025 में खेलेंगे ये 3 खिलाड़ी

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version