Posted inबॉलीवुड

देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

कनिका कपूर

अपनी आवाज में खनक के लिए मशहूर बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को लोगों का खूब पर्याय मिलता है वो आए दिन कॉन्सर्ट या शोज करती रहीं हैं। उनका सॉन्ग बेबी डॉल लोगों को खूब पसंद भी आता है। वो एक ऐसी सिंगर हैं जो बिना मेकअप के बेहद खूबसूरत लगती है उन्होंने कई गानों में भी परफॉर्म किया है।

नीति मोहन

नीति मोहन बॉलीवुड की सफल प्लेबैक फीमेल सिंगर हैं जो किसी को भी अपनी आवाज से अपना दीवाना बना लेती हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर के गाने इश्क वाला लव से करियर की शुरुआत की थी।

यह  गाना उस साल का हिट गाना था, और युवा वर्ग के तो जुबान पर चढ़ा हुआ था। तूने मरी एंट्रियां, इंडिया वाले, बैंग-बैंग टाइटल ट्रैक से लोकप्रिय हुईं।

Exit mobile version