Posted inबॉलीवुड

देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

देखिए बिना मेकअप के कैसी दिखतीं हैं बॉलीवुड की ये फीमेल सिंगर्स

बॉलीवुड की फिल्मों मे प्लेबैक सिंगर्स की बड़ी भूमिका होती है वो अपनी आवाज से गानों को चरितार्थ करतीं हैं उंकी खूबसूरत आवाज को लोग खूब पसंद करछे है लेकिन ये खूबसूरत बॉलीवुड सिंगर्स असल में। भी खूबसूरत हैं जो बिना किसी मेकअप भी लोगों को अपना दीवाना बना लेती है और इन्हें लोग ज्यादा पसंद भी करते हैं।

नेहा कक्कड़

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के मेकअप को लेकर उनकी आलोचना होती रहती है, लेकिन नेहा सिंगिंग में जितनी माहिर हैं, वह उतना ही बेहतरीन डांस भी करती हैं। नेहा के म्यूजिक और डांसिग वीडियोज इंटरनेट पर आते ही छा जाते हैं। नेहा इंडियन आइडल में एक कंटेस्टेंट के रूप में आई थी और आज एक स्टार सिंगर हैं।

Exit mobile version