भारत में सोमवार के दिन जहां पूरे देशभर में दीपावली का त्योहार मनाया गया। वहीं इस खास मौके पर एक के बाद एक खुशिया भारतीयों की झोली में आई। पहले रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर पूरे देशवासियों को इस रोशनी से भरे त्योहार पर नायाब तोहफा दिया। इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी के नेता ऋषि राज सनक ने भारतीयों की खुशी दोगुना कर दिया।
दरअसल हाल ही में ऋषि राज सनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री चुना गया है जो पूरे देश के लिए ही अपने आप में गर्व की बात है। उनके पीएम बनने के बाद से ही सिर्फ सियासी हस्तियां ही नहीं बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) स्टार्स भी उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि, किन-किन हस्तियों ने उनके पीएम बनने पर खुशी जताई।
1.अमिताभ बच्चन
T 4449 – Bharat mata ki Jai 🚩🚩🚩
Now the UK finally has a new Viceroy as its Prime Minister from the Mother Country .. 🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2022
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री रह चुके ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनते ही बॉलीवुड (Bollywood) के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए उन्हें बधाई दी। इस पोस्ट के कैप्शन में बिग बी ने लिखा,
“जय भारत… अब ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधान मंत्री के रूप में एक नया वायसराय है।”
2. नीतू कपूर
सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं इस फेहरिस्त में बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नीतू कपूर का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ऋषि राज सनक की एक तस्वीर अपलोड करते हुए खास अंदाज में नई जिम्मेदारियों के लिए बधाई दी। तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा,
“ऋषि राज सुनक’ के नाम के साथ चीप थ्रिल मिल रहा है।”
3. विवेक अग्निहोत्री
Congratulations to the first Hindu PM of UK @RishiSunak. Civilisational justice. pic.twitter.com/CSTkZeyLbs
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) October 24, 2022
एक्ट्रेस के अलावा फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने भी ट्वीट के जरिए ब्रिटेन के नए पीएम को अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने राज सनक की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा,
“ब्रिटेन के पहले हिंदू पीएम @RishiSunak को बधाई. सभ्यतागत न्याय।”
4. चिरंजीवी
Who would have thought when India celebrates 75 years of Independence from the British, the British will get a Prime Minister of Indian origin, a first ever Hindu PM #RishiSunak #LifeComesFullCircle #India
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) October 25, 2022
साउथ इंडस्ट्री के जाने माने मशहूर अभिनेता चिरंजीवी ने भी ऋषि सुनक को पहले हिंदू पीएम बनने की बधाई दी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा,
“किसने सोचा होगा कि जब भारत अंग्रेजों से आजादी के 75 साल मनाएगा, तो अंग्रेजों को भारतीय मूल का प्रधानमंत्री मिलेगा, जो पहला हिंदू पीएम #RishiSunak #LifeComesFullCircle #India होगा।”
5. रवीना टंडन
वहीं बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी इस खबर पर खुशी जाहिर की है और खास अंदाज में इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ट्वीट के जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा,
“दिवाली इस साल खास लग रही है! #IndiaVsPak2022 #rishisunak तो यह सबके लिए अच्छा हो। आप सभी वो हासिल करें जो आप सभी के लिए निर्धारित किया है, आपके सभी लोगों के सपने सच हो।”
यह भी पढ़िये :
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत की इन Bollywood सितारों ने मनाई खुशी, ‘किंग कोहली’ को किया सलाम|
Bollywood के इन सितारों ने कुछ इस तरह मनाया ‘धनतेरस’, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें|