Posted inबॉलीवुड

इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन

इन बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर दिखाया अपना असली चेहरा, तस्वीरें देख हो जाएंगे फैन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को अपनी पर्सनालिटी और लुक्स का काफी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि उन्हें हमेशा ही लाइमलाइट में रहना पड़ता है। स्टार्स का हर लुक पिक्चर परफेक्ट होता है। लेकिन कुछ बॉलीवुड स्टार्स ऐसे भी हैं, जो अपना असली चेहरा दिखाने से बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते हैं और बिना डरे ही अपनी बिना मेकअप वाली पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं।

तो आज हम आपको कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने जा रहें हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए अपने अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर्स शेयर किए हैं।

करीना कपूर खान

बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है। वहीं करीना कपूर की स्किन इतनी ग्लोइंग और नेचुरल है कि उन्हें किसी भी तरह के मेकअप की जरूरत ही नहीं है। करीना ऐसे ही बहुत ब्यूटीफुल दिखती हैं।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने एक प्रतिष्ठित मैगजीन वोग के शूट के लिए अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की।  वहीं दीपिका पादुकोण के इस नैचुरल लुक लोगों ने काफी पसंद किया।

लीज़ा रे

लीज़ा रे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि ये मैं हूं 47 साल की, फ्री और अनफिल्टर्ड।  क्या हम में वो करेज है कि हम जैसे हैं वैसे दिखाई दें?

आपको बता दें कि लीजा रे ने कैंसर जैसी बिमारी से लड़कर जिंदगी की जंग जीत ली है।  लीजा रे ने अपनी अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर करके प्रूफ किया है कि वो किसी चीज से नहीं डरती हैं।

आमिर खान

एक्टर आमिर खान अपने लुक को लेकर हमेशा से ही लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। आमिर खान अपने लुक पर कई सारे एक्पेरिमेंट्स ही करते रहते हैं।  हाल में आमिर की बेटी ईरा खान ने अपने पापा के साथ सोशल मीडिया पर ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है, जिसमें आमिर खान सफ़ेद  बालों में नजर आ रहे हैं।

समीरा रेड्डी

एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूरी बना ली है।  हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है।  इसकी वजह ये है कि समीरा रेड्डी हमेशा नैचुरल व क्यूट नजर आती हैं।

बता दें कि हाल ही में समीरा रेड्डी ने सफेद बालों में, बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  इसके साथ ही उन्होंने एक प्यारा मैसेज भी लिखा है।

कल्कि कोचलिन

अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने सोशल मीडिया पर अपनी ये अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  जो इस बात प्रमाण देती है कि लोगों को अब खूबसूरती को देखने का नजरिया बदलना पड़ेगा।

करण जौहर

फिल्म निर्देशक करण जौहर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है।  जिसमें करण जौहर डैडी कूल नजर आ रहे हैं।  बता दें कि करण आमतौर पर लोगों को हमेशा वेलड्रेस्ड ही नजर आते हैं।

कुब्रा सैएत

कुब्रा सैएत ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर बिना मेकअप के अपनी अनएडिटेड और अनफिल्टर्ड पिक्चर शेयर की है। जिसमें कुब्रा काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट दिख रहीं हैं।  बता दें कि कुब्रा सैएत सेक्रेड गेम्स वेब सीरीज़ से लोगों के बीच फेमस हुईं थीं।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

करीना कपूर को 20 सालों में पहली बार इस फिल्म के लिए देना पड़ा ऑडिशन |

भगवान ने नहीं बल्कि एकता कपूर ने बनाई है इन एक्टर्स की जोड़ी |

सुशांत की बहन मीतू को मालूम थी उनके डिप्रेशन में होने की बात, चैट से खुला राज |

सुशांत की बहन ने कहा सुशांत की बॉयोपिक ‘शशांक’ का करें बायकॉट, जाने वजह |

18 साल से कम उम्र में ही माँ बन गईं थी ये अभिनेत्रियाँ |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version