Posted inबॉलीवुड

दशहरे के अवसर पर Bollywood सितारों ने अपने फैंस को किया विश, अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी ने किया खास ट्वीट

दशहरे के अवसर पर Bollywood सितारों ने अपने फैंस को किया विश, अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी ने किया खास ट्वीट
दशहरे के अवसर पर Bollywood सितारों ने अपने फैंस को किया विश, अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी ने किया खास ट्वीट

देशभर में दशमी के दिन धूमधाम से दशहरा मनाया जा रहा है। हर जगह दशहरे की धूम है। वहीं बॉलीवुड सितारों ने इस अवसर पर अपने फैंस को भी विजय दशमी की ढेरों शुभकामनाएं दी है। हालांकि यह पहली बार नहीं है,  बल्कि बॉलीवुड (Bollywood) में हर त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है। नवरात्री के साथ ही स्टार्स आज का दिन यानी की दशहरा भी पूरे हर्षोंउल्लास के साथ मना रहे हैं।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर हेमा मालिनी (Hema Malini), अनुपम खेर (Anupam Kher) और करण जौहर (Karan Johar) जैसे मशहूर सितारों ने सोशल मीडिया अंकाउट के जरिये अपने फैंस को दशहरे की शुभकामनाएं दी हैं।

Amitabh Bachchan ने किया ट्वीट

https://twitter.com/Gurmeet70603715/status/1577487945938145280?s=20&t=gEsQO0_pVK3RRMGTL1IVnw

दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अभिषेक की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि,

“दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं”

हेमा ने फैंस को दी दशहरा की शुभकामनाएं

तो वहीं हेमा मालिनी (Hema Malini)ने अपने पोस्ट में लिखा है कि,

“दशहरा आज भगवान विष्णु के दिव्य अवतार श्री राम द्वारा रावण के व्यक्ति में बुराई की अंतिम जीत का जश्न मनाता है। पूरे देश में हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला एक कार्यक्रम। आप सभी को दशहरा की बहुत बहुत शुभकामनाएं…जय श्री राम।”

अनुपम खेर ने खास पोस्ट किया शेयर

अनुपम खेर (Anupam Kher) ने इस खास मौके पर ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि,

“दशहरे का पावन पर्व, सत्य की जीत का संदेश दे रहा है, बुराई का दशानन अच्छाई की अग्नि में विध्वंस हो रहा है..प्रभु श्रीराम के आचरण और इस पर्व के संदेश को अपनाएं, इसी के साथ आप सभी को दशहरा पर्व की हज़ारों हज़ार शुभकामनाएँ।”

करण जौहर ने भी शेयर किया पोस्ट

https://twitter.com/karanjohar/status/1577513137573490688?s=20&t=x82bwVec2jxkr5UQPCk5Fg

 

यह भी पढ़िये :

विक्रम वेधा से लेकर राम सेतु जैसी 7 बड़ी Bollywood फिल्में सितंबर से लेकर दिसंबर तक होगी रिलीज, देखें पूरी लिस्ट|

ये हैं Bollywood के ऐसे 5 सितारें जिन्होंने करियर बनाने के लिए बदले अपने नाम, जानें इनके असली नाम|

मुस्लिम होने के बावजूद ये 5 Bollywood सितारे हर साल हर्षोंउल्लास के साथ मनाते हैं गणेश चतुर्थी, जानें आप भी इन सितारों के बारे में|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version