Posted inबॉलीवुड

Bollywood के ये 5 सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले कर चुके है देश की सेवा, कोई था मेजर तो कोई..

Bollywood

2. रुद्राशीष मजूमदार 

Bollywood के एक्टर रुद्राशीष मजूमदार (Rudrashish Majumdar) को बतौर एक्टर कम ही लोग जानते होंगे। बता दें शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी में भी इनके रोल को लेकर खूब चर्चा हो रही है। लेकिन आपको बता दें एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रुद्राशीष भारतीय सेना में थे।

उन्होंने तकरीबन 7 सालों तक देश सेवा की है। वहीं अब मेजर रुद्राशीष  बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं. बता दें शाहिद कपूर के साथ ‘जर्सी’ फ़िल्म से पहले वो सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘छिछोरे’ और ‘Mrs Undercover’ में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वो कई टीवी कमर्शियल और म्यूज़िक वीडियोज़ भी कर चुके हैं।

Exit mobile version