Posted inबॉलीवुड

Bollywood के ये 5 सेलेब्स जो एक्टर बनने से पहले कर चुके है देश की सेवा, कोई था मेजर तो कोई..

Bollywood

3. गुफी पेंटल

32 साल बाद पिछले साल हुए कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन ने बी. आर. चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ का एक बार फिर से प्रसारण किया था। बता दें लोगों को एक बार फिर से शकुनी मामा का किरदार निभा रहे गुफी पेंटल को देखने का मौका मिला। जिनकी एक्टिंग ने लोगों के दिलों में अलग ही छाप छोड़ रखी है। बता दें जब भी शकुनी मामा की बात हो, तो सभी के दिमाग में गुफी पेंटल की तस्वीर बन जाती है, लेकिन बहुत से कम ही लोग जानते होंगे कि शकुनी बनने से पहले गुफी आर्मी में थे और भारत-चीन की सीमा पर रामलीला करते थे। दिलचस्प बात यह है कि गुफी को रामलीला में सीता की भूमिका मिलती थी।

बता दें गुफी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 1962 में जब भारत और चीन के बीच युद्ध शुरू हुआ, तब वे इंजीनियरिंग कर रहे थे। इसी दौरान कॉलेजों से आर्मी की सीधी भर्तियां हुई। और गुफी हमेशा से ही आर्मी में जाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने मौके को भुना लिया। उनकी पोस्टिंग चाइना बॉर्डर पर आर्मी आर्टिलरी में हुई थी।

Exit mobile version