Posted inबॉलीवुड

52 साल की होने के बाद भी अभी तक कुंवारी हैं ये अभिनेत्रियां, एक तो अजय देवगन के इंतजार में हो चुकी है बुढ़िया

Bollywood-Unmarried-Actress-These-Actresses-Are-Still-Unmarried-Even-After-Being-52-Years-Old

Bollywood Unmarried Actress: एक बार फिर से शादी का सीजन आ गया है। इस बार भी कई शादियां होंगी और कई लोग अपना घर बसाएंगे। वहीं बॉलीवुड भी इससे कहां अछूता रहने वाला है। पिछले कुछ सालों से एक तरफ जहां इंडस्ट्री में भी लगातार शादियां हो रही हैं। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है और आज भी तन्हा जिंदगी गुजार रहे हैं। चलिए इस आर्टिकल में आपको बॉलीवुड (Bollywood Unmarried Actress) की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं जो 50 की दहलीज पार करने के बाद भी कुंवारी हैं।

1.शमिता शेट्टी

Shamita Shetty

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Unmarried Actress) शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टा का। शमिता ने भी कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें अपनी बहन जैसी पहचान नहीं मिल सकी। हालांकि एक्ट्रेस अपने लव अफेयर को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। शमिता की उम्र 45 साल हो चुकी है। लेकिन वह अब भी कुंवारी हैं। उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। लेकिन शादी तक बात किसी के साथ नहीं पहुंची।

2.सुष्मिता सेन

Sushmita Sen

इस लिस्ट में दूसरा नाम है मिस यूनिवर्स रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Unmarried Actress) सुष्मिता सेन का। बता दें कि एक्ट्रेस 48 साल की हो चुकी हैं। इस उम्र में भी वह अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की नई हीरोईनों को टक्कर देती हैं। लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई। उनका नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन शादी तक बात किसी से नहीं बनी। उम्र के इस पड़ाव में भी एक्ट्रेस तन्हा जिंदगी गुजार रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने दो बेटियों को गोद ले रखा है।

3.अमीषा पटेल

Ameesha Patel

इस लिस्ट में तीसरा नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Unmarried Actress) अमीषा पटेल का है। ब्लॉकबस्टर फिल्म कहो न प्यार है से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस भी अब तक कुंवारी हैं और अकेले ही जिंदगी गुजार रही हैं। उनका फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन हाल ही में आई उनकी फिल्म गदर 2 में उनकी खूबसूरती को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 49 साल की हैं।

4.नगमा

Nagma

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस (Bollywood Unmarried Actress) नगमा की उम्र भी 49 साल हो चुकी है और वह अभी तक सिंगल हैं। बता दें कि नगमा ने इंडस्ट्री में फिल्म बागी से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें फिल्म सनम बेवफा, पुलिस और मुजरिम, किंग अंकल, सुहाग, कुंवारा, एक रिश्ता, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों इन सभी फिल्मों में देखा गया। नगमा का नाम कई एक्टर्स और क्रिकेटर के साथ भी जुड़ा लेकिन उन्होंने किसी से शादी नहीं रचाई।

यशस्वी जायसवाल कर रहे बॉर्डर गावस्कर की तैयारी, इधर छोटे भाई तेजस्वी ने रणजी में मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों में 82 रन ठोके

5.तब्बू

Tabu

इस लिस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस (Bollywood Unmarried Actress) तब्बू का नाम भी शामिल है। बता दें कि तब्बू 53 की दहलीज पार कर चुकी हैं और अब तक कुंवारी हैं। उन्होंने भी अब तक किसी से शादी नहीं रचाई है, लेकिन वह एक्टिंग में अब तक एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म पहला पहला प्यार से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। तब से लेकर आज तक वह फिल्मों में काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें: ‘वो बच नहीं पाएगी..’ जब सलमान खान ने ऐश्वर्या राय के घर जाकर की थी मारपीट, गुस्से में तोड़ दिया था टेबल

Exit mobile version