Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड के इन मशहूर विलेन्स की बेटियां खूबसूरती में अभिनेत्रियों को भी देती हैं मात, देखें तस्वीरें!

बॉलीवुड के इन मशहूर विलेन्स की बेटियां खूबसूरती में अभिनेत्रियों को भी देती हैं मात, देखें तस्वीरें!

बॉलीवुड फिल्मों के हीरो की कहानी तो हर कोई कहता और सुनाता है, लेकिन आज बॉलीवुड के मशहूर विलेन्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें इस इंडस्ट्री में अपने असली नाम से कम और खलनायकों के नाम ज्यादा पहचाना जाता है. इसमें रंजीत, शक्ति कपूर और अमरीश पुरी जैसे कई विलेन्स शामिल हैं, लेकिन असल जिंदगी में ये स्टार्स एकदम विपरीत है. वहीं जहां अब ये विलेन्स बूढ़े हो चुके हैं तो उनकी खूबसूरत बेटियां बड़ी हो गई हैं. तो चलिए एक बार बॉलीवुड के इन मशहूर विलेन्स की बेटियों के बारे में जानते हैं.

अमरीश पुरी – नम्रता पुरी

बॉलीवुड की दुनिया में अमरीश पुरी साहब का नाम किसी की जुबान परआता था, तो उसका पहला ख्याल उनके खलनायक अवतार की ओर ही जाता था. हालांकि, वो बात अलग है पुरी साहब अपनी रियल लाइफ में बेहतर दिलेर इंसान भी थे. वहीं बात करें उनकी बेटी की तो नम्रता पुरी आज एक सक्सेसफुल सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और सुर्खियों से खूद को काफी दूर ही रखती हैं.

कुलभूषण खरबंदा – श्रुति खरबंदा

80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अगर खूंखार विलेन का नाम लिया था, तो उसमें कुलभूषण खरबंदा का नाम जरूर शामिल किया जाता था. वर्ष 1980 के दशक की ‘शान’ में कुलभूषण साहब को खलनायकी के बावजूद लोकप्रिय बना दिया और फिर एक के बाद एक उनसे विलेन अवतार देखने को मिलते गए और वो फैंस के दिलों में जगह बनाते गए. वहीं अगर बात करें कुलभूषण की बेटी श्रुति खरबंदा की तो वह फिल्मी दुनिया से बेहद दूर रहती हैं.

रंजीत – दिव्यांका

बॉलीवुड फिल्मों में रेपिस्ट और खूंखार विलेन के किरदार से सबको डराने वाले रंजीत अपने वक्त के मशहूर विलेन थे, लेकिन रंजीत की बेटी की बात करें तो दिव्यांका को फिल्मों में काम करना पसंद नहीं. उन्होंने बतौर फैशन डिजाइनर अपना करियर बनाया है और आज दिव्यांका एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं.

शक्ति कपूर –  श्रद्धा कपूर

पिता शक्ति कपूर की तरह उनकी बेटी बॉलीवुड में मशहूर स्टार बन चुकी हैं. श्रद्धा कपूर ने अपने अभिनय के साथ-साथ स्टाइलिंग और सिंगिंग में भी आला मुकाम हासिल किया है और आज के समय में वो हिंदी सिनेमा जगत की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. साल 2010 में आई फिल्म ‘तीन पत्ती’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली श्रद्धा ने शुरुआती वक्त में खूब धक्के खाए मगर धीरे- धीरे बड़े पर्दे पर इस अदाकारा ने अपने सिक्के जमा लिए.

अमजद खान – अहलम खान

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार अमजद खान जिसे दुनिया आज गब्बर सिंह के नाम से जानती है. वो बेहद ही कम उम्र में दुनिया अलविदा कह गए थे. आपको बता दें कि, अपने पिता अमजद की तरह ही उनकी बेटी अहलम खान भी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अभी वो थिएटर के जरिए अभिनय से जुड़ी हुई हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!

Exit mobile version