Posted inबॉलीवुड

बॉलीवुड का खान परिवार बना मिसाल, मुस्लिम होकर कभी नहीं खाया बीफ

Bollywoods-Khan-Family-Set-An-Example-Being-Muslim-They-Never-Ate-Beef
Bollywood's Khan family set an example, being Muslim they never ate beef

Khan family: सलमान खान की फ़िल्में हों या उनका परिवा हर चीज़ सुर्खियों में रहती है. हाल ही में पूरा खान परिवार (Khan family) गणेश उत्सव मनाते हुए नज़र आया. गणपति विसर्जन के दौरान वे नाचते भी नज़र आए. हालाँकि, सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला वीडियो सलीम खान और उनकी पत्नी सलमा का था. वह उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाते नज़र आ रहे थे.

सोहेल ने अपने माता-पिता का भी एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया. अब सलीम खान ने अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने यह भी बताया कि वे गोमांस क्यों नहीं खाते और ज़्यादातर मुसलमान इसे क्यों खाते हैं.

मुस्लिम होकर भी नहीं खाते BEEF

सलीम खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि मुसलमान होने के बावजूद उनके परिवार में कभी गोमांस नहीं खाया गया. खान परिवार (Khan family) का कहना है कि इंदौर से ही उन्होंने कभी गोमांस नहीं खाया. ज़्यादातर मुसलमान गोमांस खाते हैं, इसकी वजह यह है कि यह सबसे सस्ता मांस है. कुछ लोग इसे अपने पालतू कुत्तों को खिलाने के लिए भी खरीदते हैं. पैगंबर मुहम्मद का मानना ​​था कि गाय का दूध माँ के दूध का एक विकल्प है. जो एक फ़ायदेमंद चीज़ है. उनका कहना है कि गायों को नहीं मारा जाना चाहिए और गौमांस हराम है.

साथ ही जानकारी देते हुए वह कहते हैं कि पैगंबर मोहम्मद ने हर धर्म की अच्छी बातें अपनाईं. जिसमें केवल हलाल मांस खाना भी शामिल है. साथ ही वह मानते हैं कि हर धर्म अच्छा है और हमारी तरह वह भी शक्ति में विश्वास रखते हैं.

Also Read…पहले हफ्ते में ही खुल गया Winner का राज, ये 3 नाम होंगे Bigg Boss 19 के फाइनलिस्ट

कैसे हुई सलीम खान की शादी?

Salman Khan’S Dad Salim Khan

सलमान खान के पिता ने बताया कि सलमा से शादी करने से पहले भी पूरे खान परिवार (Khan family) हिंदू त्योहार मनाते थे. वे कहते हैं, “मैंने अपनी पूरी ज़िंदगी हिंदुओं के बीच बिताई है. यहाँ तक कि पुलिस थानों और कॉलोनियों में भी हिंदू त्योहार मनाए जाते थे.” यही वजह है कि परिवार को उनकी शादी से कोई आपत्ति नहीं थी.

दरअसल, सलमान खान के नाना एक दंत चिकित्सक थे जो डोगरा समुदाय से थे. हालाँकि, जैसे ही शादी की बात चली, सलीम खान का बैकग्राउंड चेक किया गया. जिसके बाद पता चला कि वो अच्छे परिवार से हैं और पढ़े-लिखे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर झगड़ा होगा भी तो वो कभी धर्म की वजह से नहीं होगा.

Salim Khan इन फिल्मों के रहे हैं लेखक

हिंदी सिनेमा की सबसे कल्ट फ़िल्मों की कहानियाँ सलीम खान और जावेद अख्तर की कलम से निकली हैं. इनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों के नाम इस प्रकार हैं. जंजीर, शोले, दीवार, डॉन, त्रिशूल, नाम, हाथी मेरे साथी और जुर्म।

Khan family से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...

Exit mobile version