बॉलीवुड बेबो करीना कपूर (Kareena Kapoor) से इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग काफी गुस्से में हैं और अपने इस गुस्से को लेकर ट्विटर पर अब यूजर्स ने #BoycottKareenaKhan का हैशटैग ट्रेंड कर दिया है. खबरों की माने तो इस विवाद के पीछे की वजह करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ मानी जा रही है. जिसमें उन्हें सीता माता के किरदार के लिए सिलेक्ट किया गया है और तो और खबरे तो ये भी हैं कि करीना ने इस रोल के लिए अपनी फीस बड़ाते हुए 12 करोड़ की मांग की है.
ट्रेंड हुआ बॉयकॉट Kareena Kapoor
दरअसल, करीना कपूर (Kareena Kapoor) की इस डिमांड को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में हैं. अब यूजर्स इस खबर के स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए करीना को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं. इसमें लोगों का कहना है कि करीना कैसे सीता माता का किरदार निभा सकती हैं जब्कि उन्होनें एक मुस्लिम से शादी की हुई है और अब करीना भी कपूर के साथ खान बन चुकी हैं. इसी को लेकर यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट करीना कपूर खान को ट्रेंड कर दिया है.
फिल्म मेकर्स ने इन खबरों को बताया झुठा
एक रिपोर्ट मुताबिक ‘रामायण’ फिल्म के राइटर के वी विजेंद्र प्रसाद ने इन सभी खबरों पर अपना रिएक्शन देते हुए इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने साफ कह दिया है कि करीना कपूर (Kareena Kapoor) को ये फिल्म ऑफर ही नहीं हुई है. वहीं खबर ये भी थी कि करीना इस फिल्म के लिए परफेक्ट नहीं है तो ये खबर झूठी है. हालांकि खबरों को गलत बताने के बाद भी यूजर्स काफी गुस्से में हैं और करीना बॉयकॉट करने की लगातार मांग कर रहे हैं.
ट्विटर पर ऐसा रहा हाल..
https://twitter.com/AdvAshutoshDube/status/1403619413136347144?s=20
https://twitter.com/kamalsi17466854/status/1403593713859788800?s=20
She should enact the role of Ayesha and not Sita!
#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/q7BaZz2dyw— Maarwadi🚩🚩 (@Marwadi99) June 12, 2021
https://twitter.com/manuyadavbjp/status/1403603087256788992?s=20
Maximum RT for supporting this trend.#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/KbEuOHtYEi
— Sandeep Dedha (@SandeepDedhaBJP) June 12, 2021
Follow this trend#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/8nVTnUPpQx
— Kanchan Bansal (@Kanchan87245358) June 12, 2021
Stop funding DWood
Boycott Anti-hindu Bwood#BoycottKareenaKhan pic.twitter.com/mkAa7cx8Ke— 🇮🇳 (@Rocky_000_007) June 12, 2021
https://twitter.com/ayushshuklas/status/1403681292764344323?s=20
#BoycottKareenaKhan 👇 Ma sita's role for 12 crores…ye wrong number h⚠️ pic.twitter.com/DtAy0PgpAW
— _wassupimmy🥀 (@AmitCha01573607) June 12, 2021