बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की सबसे चर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही हैं। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की भीड़ जमा करवाई हुई हैं। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में महज दो दिनों में 160 करोड़ की बंपर कमाई की हैं।
वहीं सिनेमाघरों में धूम माचने के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल माचने के लिए तैयार हैं। जी हां आपने सही सुना इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी और इस से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई हैं।
Ranbir Kapoor की फिल्म ब्रह्मास्त्र ओटीटी पर होगी रिलीज

खबरों की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के ओटीटी राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार को बेच दिए गए हैं। हालांकि अभी तक इस खबर पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म के ओटीटी राइट्स खरीद लिए गए हैं।
इस महीने तक रिलीज होगी फिल्मी

गौरतलब हैं कि फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) अक्टूबर साल 2022 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। हालांकि मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से अभी तक इस खबर को कोई रिएक्शन नहीं आया हैं और न ही फिल्म रिलीज डेट अनाउंसमेंट की गई हैं। बहरहाल फिल्म के थिएटर रिलीज पर ही ध्यान दिया जा रहा हैं। फिल्म से जुड़े लोग चाहते हैं कि अभी सिनेमाघरों में ही फिल्म को देखने के लिए दर्शक पहुंचे। जिसकी वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होती रही।
फिल्म में रणबीर ने निभाई दमदार भूमिका

वहीं फिल्म की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शिवा नाम के युवक के किरदार में नजर आने वाले हैं। जिस के पास बहुत सी जादुई ताकतें हैं। रणबीर के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट(Alia Bhatt),अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। बहरहाल फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन लीक हो जाने पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना टिक पाती हैं यह तो आने वाले दिनों में ही मालूम होगा।
यह भी पढ़िये :
Ranbir Kapoor की फिल्म ‘शमशेरा’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी, फिल्म ने कमाए महज इतने करोड़|
रिलीज के कुछ घंटों बाद ही लीक हुई Ranbir Kapoor की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र, मेकर्स को लगा तकड़ा झटका|