सलमान की बहन अर्पिता इनदिनों अपने पति आयुष के साथ काफी टाइम स्पेंड कर रही है। और दोनो सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ फोटो शेयर करते दिखते है। वही अर्पिता ने आयुष के साथ एक बोल्ड पिक सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देख फैंस हैरान हो गए है। ये फोटो ब्लैक एंड व्हाइट में है।
सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट में तारीफ के साथ साथ एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे लग रहे है। तो कुछ फैंस कह रहे की यह कपल परफेक्ट है। वही अगर सेलेब्स की बात करे तो दोनो तारीफ करते दिख रहे है।
वही इस फोटो को शेयर करते हुए आयुष ने कहा कि “हमेशा मुझे देखते हुए।”
इस फोटो से पहले अर्पिता के कुछ और फ़ोटो शेयर किए थे। अर्पिता की फ़ोटो शेयर करते हुए आयुष ने लिखा था कि “प्यार” । अर्पिता इस फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही थी और इनकी खूबसूरती सबको पसंद आई थी।
आयुष जल्द ही फ़िल्म में दिखने वाले है। और एक दम अलग अवतार में दिखेंगे साथ मे सलमान भी नजर आने वाले है। आयुष जिस फ़िल्म में दिखेंगे उस मे लुक अगल ही होगा इसके लिए आयुष ने खूब मेहनत किया है।
फ़िल्म में सलमान खान एक सिख पुलिस के नजर में दिखेगे। फ़िल्म में सलमान अपने क्षेत्राधिकारी में गैंगवार र भू माफिया को खत्म करने के लिये मिशन पर रहेंगे । हाल में सलमान और आयुष का एक दमदार फाइटिंग सीन सामने आया है। इस फ़िल्म में वरुण भी डांस करते दिखेंगे। फ़िल्म में स्पेशल गणपति सांग है जिसमे वरुण धवन दिखेंगे।
Read More: सलमान खान की इस हीरोइन ने सुनाई अपनी आपबीती, 17 साल के लड़के ने किया था दुष्कर्म
आयुष ने कभी ईद कभी दिवाली के लिए दिया लुक टेस्ट
आयुष और सलमान की फ़िल्म कभी ईद कभी दीवाली के लिए लुक टेस्ट दे दिए है। सलमान के जीजा होने के बाद बजी सलमान का फायदा नही लिए । आयुष खुद मेहनत से फिल्मों में रोल ढूढ़ रहे हैं।