कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका हैं। इस बार के फिल्म फेस्टिवल में कई बॉलीवुड सितारो ने शिरकत की हैं। इस बार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी हिस्सी ले रही है। अब तक दीपिका पादुकोण के कान्स कान्स फिल्म फेस्टिवल के दो लुक सामने आ गए हैं।
दीपिका का साड़ी लुक किया जा रही हैं पंसद
कान्स फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने जलवे बिखरने नें कोई कमी नहीं कर रही हैं। इसमें दीपिका का सारी लुक काफी पंसद किया जा रहा हैं। इस सारी लुक के दौरान दीपिका जूरी मेंबर के साथ रेड कार्पेट पर नजर आई थी।
साड़ी में दीपिका लग रही हैं बहुत खूबसूरत
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) में मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यासाची की ब्लैक एंड गोल्ड सीक्वेन साड़ी पहनी हैं। इस लुक में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी लुक में ड्रामेटिक टच दिया गया हैं। दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) ने फंकी हेयरबन को गोल्डन हेडबैंड के साथ हाईलाइट कर के लगाया हैं। साथ ही दीपिका ने ड्रामेटिक आईलाइनर, न्यूड लिप्स, ईयरिंग्स, रिंग्स के साथ अपने लुक को पूरा किया हैं।
दीपिका पादुकोण ने पहनी सीक्वेन साड़ी
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की सीक्वेन साड़ी ने उनकी खूबसूरती को और बढ़ा दिया हैं। साथ ही दीपिका का सबसे बड़ा हाईलाइट था उनका अल्ट्रा बोल्ड आईमेकअप जो काफी अलग लग रहा था। कान्स फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) के पहले दिन ही दीपिका अपने साड़ी लुक की वजह से छा गई हैं।
सोशल मीडिया पर छाई दीपिका पादुकोण
कान्स फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लुक ने सभी को उन पर नजरें टिकाने के लिए मजबूर कर दिया हैं। अब सब उनके इस लुक पर सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों को बहुत ही पंसद आया है दीपिका का लुक तो किसी को कुछ खास नहीं पंसद आया हैं।
दीपिका के इस लुक पर फैंस कर रहे हैं कमेंट
वहीं बहुत सारे लोंग ऐसे भी है जो जो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone ) के लुक से बिल्कुल भी खुश नहीं हुए हैं। उन्होंने दीपिका के मेकअप, एक्सेसरीज से लेकर साड़ी तक को ट्रोल किया हैं। साथ ही कहा हैं, क्या ही पहना है दीपिका ने इतने बड़े फेस्टिवल में । कई लोंग कह रहे हैं, इस से तो अच्छा ऐश्वर्या का साड़ी लुक था। दीपिका को कई यूजर्स चीप बता रहे हैं। साथ ही दीपिका की साड़ी की तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं।
आने वालें दिनों में दीपिका देंगी दिखाई नए लुक में
कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2022) की आभी तो शुरुआत है। आने वाले दिनों में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के और नए लुक भी देखने को मिल सकते हैं। फैंस भी दीपिका को नए अंदाज में देखना चाहते हैं। साथ ही दीपिका भी अपना जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं।