Posted inबॉलीवुड

Chandan Prabhakar ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की बताई वजह, कहा – “मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का….

Chandan Prabhakar ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की बताई वजह, कहा - &Quot;मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का....
Chandan Prabhakar ने 'द कपिल शर्मा शो' छोड़ने की बताई वजह, कहा - "मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का....

टीवी जगत का मशहूर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) काफी सालों से लोगों का मंनोरजन कर रहा हैं। लोगों के दिलों में इस शो ने अलग ही जगह बनाई हैं। वहीं काफी समय से ‘द कपिल शर्मा शो’ इंतजार कर रहे दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका हैं। शो के नए सीजन के साथ इस बार कॉमेडी शो में नए कलाकार नजर आने वाले हैं। कृष्णा अभिषेक, अली असगर, भारती सिंह, उपासना सिंह और सुनील ग्रोवर तक जैसे बेहतरीन कलाकार इस शो में नजर आने वाले हैं।

हालांकि शो में ‘चंदू चायवाला (Chandu Chaiwala)’ का रोल निभाने वाले कॉमेडियन चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) शो में नजर नहीं आने वाले हैं इस तरह की खबरें काफी समय से आ रही थी। लेकिन हाल ही में खुद चंदन प्रभाकर ने इस बारे में खुद खुलासा किया हैं।

Chandan Prabhakar ने शो छोड़ने की बताई सच्चाई

Chandan Prabhakar ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की बताई वजह, कहा – “मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का….

दरअसल चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) ने अपने शो के छोड़ने की अफवाहों के बारे में बात करते हुए बताया हैं कि,

“मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का हिस्सा हूं। समय का अभाव होने की वजह से मैंने ‘द कपिल शर्मा शो’ से ब्रेक लेने का फैसला किया हैं।”मुझे लगता है कि लंबे समय से मैं कपिल के शो में काम कर रहा हूं और इस वजह से बाकी प्रोजेक्ट्स पर ध्यान नहीं दे पा रहा था। बाकी प्रोजेक्ट्स में काम करना भी काफी जरूरी हैं। मैं किसी वेब शो में काम करने की कोशिश कर रहा हूं। इसके अलावा मैं अपने परिवार को समय भी देना चाहता हूं।”

शो में नजर आएंगे यह कलाकार

Chandan Prabhakar ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ने की बताई वजह, कहा – “मैं बीते 5 सालों से द कपिल शर्मा शो का….

बता दें कि इस बार ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन में कई नए कलाकार नजर आने वाले हैं। जिन में इश्तियाक खान (Ishtiyak Khan), सिद्धार्थ सागर (Siddharth Sagar), सृष्टि रोडे (Srishty Rode), श्रीकांत जी मस्की (Shrikant G Maski) नजर आने वाले हैं। वहीं शो के पुराने कलाकारों में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti), कीकू शारदा (Kiku Sharda) और अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) इस बार भी शो का हिस्सा होंगे।

 

यह भी पढ़िये :

‘द कपिल शर्मा’ के नए सीजन के साथ Kapil Sharma देंगे टीवी पर दस्तक, आप भी बन सकते हैं शो के नए सीजन का हिस्सा, जानिए कैसे?|

कभी सड़कों पर दुपट्टे बेचा करते थे Kapil Sharma, आज के समय में इतने करोड़ों संपत्ति के हैं मालिक|

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version