Posted inबॉलीवुड

‘मुहं में मिर्च डाल देती थी….’ बचपन में लड़कों से बात करने की थी मनाही, इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गिनाए अपनी मां के अत्याचार

Actresses
Actresses

Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बचपन से ही काफी मुश्किलों का सामना किया है. कभी किसी के पिता ने उन पर अत्याचार किया तो कभी किसी के चाचा ने उनके साथ घिनौनी हरकत की. वहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की अपनी मां ने भी उन्हें खूब प्रताड़ित किया. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने सीक्रेट का खुलासा किया है.

जिसके बाद से ही वो चर्चा में हैं. उनका फैशन और बोलचाल की पर्सनालिटी अक्सर चर्चा में रहती है. तो चलिए जानते हैं कौन हैं ये मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनकी मां ने उनपर खूब अत्याचार किया.

इस एक्ट्रेस पर मां ने किया अत्याचार

Shalini Passi
Shalini Passi

हाल ही में (Shalini Passi) ने पुरानी यादें ताज़ा करते हुए बताया कि कैसे बचपन में उनकी माँ बहुत सख्त और अनुशासित थीं. शालिनी बहुत सख्त कानून और व्यवस्था वाले माहौल में पली-बढ़ी. एक इंटरव्यू में शालिनी ने बताया कि कैसे उनकी मां उनसे कहती थीं कि अगर उन्हें पता चला कि कोई लड़का उन्हें कॉल करता है, तो शालिनी को तुरंत बोर्डिंग स्कूल भेज दिया जाएगा। यह धमकी इतनी स्पष्ट थी कि ज़्यादातर लड़के उनसे दूर रहते थे, लेकिन शालिनी ने इसका भी हल निकाल लिया।

Also Read: बॉलीवुड में पसरा मातम! एक और सुपरस्टार को हुआ कैंसर, गुप-चुप तरीके से कराया जा रहा है इलाज

एक्ट्रेस क्यों देती थीं गलत नंबर

Shalini Passi

शालिनी ने कहा, “मैंने सभी से कहा, अगर आप चाहते हैं कि मैं बोर्डिंग में जाऊं, तो आप मुझे कॉल कर सकते हैं.” हालांकि, बात यहीं नहीं रुकी. शालिनी ने कई लड़कों को अपना गलत फोन नंबर दिया, जिसमें एक अंक जानबूझकर गायब था. लड़के बार-बार उसका नंबर मांग रहे थे, इसलिए शालिनी ने ऐसा किया. कम से कम मुझे अपना नंबर तो पता है… बस आखिरी अंक नहीं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या लड़कों ने खोई हुई संख्या को खोजने की कोशिश नहीं की, तो (Shalini Passi) ने कहा कि वे इतने समझदार नहीं थे कि इसे समझ सकें.

इस वजह से डालती थी मिर्च पाउडर

Actress Salini

बता दें की, (Shalini Passi) दिल्ली की रहने वाली हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपशब्दों का इस्तेमाल किया है, तो शालिनी ने कहा, “अगर कोई मुझे गाली देता था, तो मैं कहती थी कि प्लीज मेरे सामने मत रहो, क्योंकि मैं फिर से ऐसे ही बोलना शुरू कर दूँगी. बेशक हम सभी के जीवन में कभी न कभी ऐसा होता है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करती. अगर मैं कुछ बुरा कहती, तो मेरी माँ मेरे मुँह में मिर्च पाउडर डाल देती थी.”

Also Read: एशिया कप 2025 के लिए गौतम गंभीर ने तैयार किया मास्टर प्लान, अनिकेत – पडीक्कल समेत IPL में धमाल मचा रहे खिलाड़ियों को दिया मौका

Exit mobile version