Posted inबॉलीवुड

डेब्यू फिल्म से ही रिजेक्ट हो गया था कपूर खानदान का चिराग, परिणीति चोपड़ा को कहता हैं बकवास एक्ट्रेस

Chirag-Of-Kapoor-Family-Was-Rejected-From-His-Debut-Film-Itself-Calls-Parineeti-Chopra-A-Rubbish-Actress

Kapoor Family: बॉलीवुड में कपूर खानदान (Kapoor Family) ने अपने काम से एक अलग ही पहचान बनाई हुई है। इस खानदान ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर कलाकार दिए है। लेकिन क्या आप जानते है कि इस फैमिली में एक ऐसा भी स्टार है जिन्हें अपनी पहली फिल्म से ही रिजेक्ट कर दिया था। इतना ही नहीं इस फिल्म में वे परिणीति चोपड़ा को बहुत इरिटेटिंग समझते थे। आइए जानते है कौन है वो एक्टर….

कौन है ये एक्टर

Arjun Kapoor

हम जिस एक्टर की बात कर रहे है वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Kapoor Family) है। अर्जुन ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अपने काम से खूब नाम कमाया था। लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में कुछ खास काम नहीं कर पा रही है। पिता बोनी कपूर जाने-माने प्रोड्यूसर होने के बावजूद बेटे के करियर को ट्रैक पर नहीं ला पा रहे थे। अब उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सिंघम अगेन में विलेन बनकर लोगो का दिल जीत लिया है।

डेब्यू फिल्म से ही हो गए थे रिजेक्ट

Arjun Kapoor

साल 2022 में बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अर्जुने (Kapoor Family) ने बताया था कि पहले उन्हें इस फिल्म से रिजेक्ट कर दिया गया था। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने बताया था कि उनके पास पिता बोनी कपूर की फिल्म से शुरुआत करने का आसान रास्ता भी था। उनके साथ डेब्यू करते हुए वह सेफ्टी नेट में रहते, लेकिन वो इस तरह खुद को टेस्ट नहीं करना चाहते थे, जब उन्होंने ‘इशकजादे’ के लुक टेस्ट दिया तो प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। उन्हें ये तक कह दिया था कि ये तो एक्टर नहीं बन सकता। बाद में उन्होंने इसी फिल्म से फैंस का दिल जीता था।

परिणीति के साथ नहीं करना चाहते थे काम

Arjun Kapoor

आपको बता दें, अर्जुन कपूर (Kapoor Family) ने फिल्म ‘इश्कजादे’ से अपना डेब्यू किया था। और इस फिल्म में वह परिणीति साथ काम करने में बिल्कुल इंटरेस्टेड नहीं थे। कुछ दिन पहले ही Mashable India के साथ बातचीत में अर्जुन कपूर ने ये खुलासा किया है। कि वे नहीं चाहते थे कि इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा हो। इश्कजादे एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जिसे हबीब फैसल ने लिखा और निर्देशित किया है।

यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और इसे समीक्षकों ने भी खूब सराहा था। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा ने रोमांटिक थ्रिलर इश्कजादे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी, यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा।

इरिटेटिंग लगी थी परिणीति

Arjun Kapoor

अर्जुन (Kapoor Family) ने बताया कि जब वे सेट पर थे, तो परिणीति आईं और उन्होंने एक मजाक किया। लेकिन परिणीति ने हंसने के बजाय Gen-Z की भाषा में ‘LOL’ कहा. “मैंने कहा ‘क्या तुम हंस सकती हो? यह कोई चैट नहीं है।’ मुझे वह बहुत इरिटेटिंग लगती थी। वह इमोजी में बात करती थीं और तब उन्हें लगा कि वह इस भूमिका को लेकर सीरियस नहीं हैं। मैं 6 महीने से इंतजार कर रहा था कि जोया मिल जाए और ज़ोया आकर ‘LOL LOL’ कर रही थी। मुझे लगा ‘मेरा करियर खत्म हो गया। यह लड़की इंटरेस्टेड नहीं है.’

‘पुष्पा 2’ की सफलता के बीच अल्लू अर्जुन पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक्टर के खिलाफ केस हुआ दर्ज

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version