Posted inबॉलीवुड

बॉक्स ऑफिस पर छाई चिरंजीवी की फिल्म ‘Godfather’, सलमान खान की वजह से हुई थी ट्रोलिंग का शिकार

बॉक्स ऑफिस पर छाई चिरंजीवी की फिल्म 'Godfather', सलमान खान की वजह से हुई थी ट्रोलिंग का शिकार
बॉक्स ऑफिस पर छाई चिरंजीवी की फिल्म 'Godfather', सलमान खान की वजह से हुई थी ट्रोलिंग का शिकार

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) की तेलुगु ड्रामा ‘गॉडफादर’ (Godfather) लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘गॉडफादर’ (Godfather) साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में काफी अच्छी कमाई कर रही है।

वहीं रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी रकम बटोरी है। इतना ही नहीं बल्कि वीक डे होने की वजह से भी फिल्म को फायदा मिला है।

Godfather ने बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाई

https://twitter.com/rameshlaus/status/1578257810756075521?s=20&t=R8R6hQ7DiKYM0XuQNmD62Q

दरअसल हाल ही में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने फिल्म ‘गॉडफादर’ (Godfather) की कमाई को लेकर एक पोस्ट किया है। उनके पोस्ट के अनुसार फिल्म ने महज दो दिन में बॉक्स ऑफिस पर 69.12 करोड़ की शानदार कमाई की है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने करीब 38 करोड़ की कमाई की थी। अब वहीं दूसरे दिन कमाई में गिरावट दर्ज होने के बावजूद फिल्म ने 31 करोड़ की शानदार कमाई की है।

बात करें , हिंदी बेल्ट की तो फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करी 2.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन कमाई में आगे बढ़ते हुए फिल्म ने करीब 2 करोड़ की कमाई की।

सलमान की वजह से ट्रोल हुई फिल्म

बॉक्स ऑफिस पर छाई चिरंजीवी की फिल्म ‘Godfather’, सलमान खान की वजह से हुई थी ट्रोलिंग का शिकार

जानकारी के अनुसार ‘गॉडफादर'(Godfather) ने निजाम/आंध्र सर्किट से लगभग 17.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम बटोरी है। जहां फिल्म ने पहले दिन कुल 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि रिलीज के पहले से ही यह फिल्म सलमान खान को कास्ट किए जाने की वजह से सोशल मीडिया पर अलोचनाओं का सामना कर रही थी, तो वहीं रिलीज के बाद यह सब मानों थम सा गया है।

सलमान ने चिरंजीवी को दी बधाई

बॉक्स ऑफिस पर छाई चिरंजीवी की फिल्म ‘Godfather’, सलमान खान की वजह से हुई थी ट्रोलिंग का शिकार

गौरतलब है कि बॉक्स आफिस पर ‘गॉडफादर'(Godfather) के अच्छा प्रदर्शन करने पर सलमान खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिये चिरंजीवी को बधाई दी हैं। उन्होंने लिखा है,

“मेरे प्रिय चिरू गारु, मैं तुमसे प्यार करता हूं और मैंने सुना है कि गॉडफादर वास्तव में अच्छा कर रही है। बधाई और भगवान आपका भला करें। आप जानते हैं क्यों, चिरु गारु? क्योंकी इस देश और इस देश की जनता में है बड़ा दम, वंदे मातरम।”

 

यह भी पढ़िये :

Chiranjeevi ने सलमान खान पर किया बड़ा खुलासा, बताया – “प्रोड्यूसर से कहा दफा हो जाओं….|

सैफ अली खान के चौथी बार पिता बनने पर बेटे इब्राहिम ने कह दी बड़ी बात|

Exit mobile version