साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) साउथ के टॉप अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने साउथ की अनगिनत फिल्मों में काम किया हैं। जिसकी वजह से उनके फैंस की तादाद बहुत ही ज्यादा हैं। लेकिन हाल ही में एक्टर के बारे में बेहद निराश करने वाली खबर सामने आई थी कि, उनकी तबीयत ठीक नहीं है।
इतना ही नहीं बल्कि खबर यह भी आई थी की चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को हार्ट अटैक आया हैं। जिसके बाद उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे। ऐसे में अब अभिनेता ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपने स्वास्थ्य की अपडेट दी हैं।
Chiyaan Vikram ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
दरअसल हाल ही में साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) की तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अभिनेता ने अपनी स्वास्थ्य की फेक खबरों पर अब जा कर अपनी चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने अपने हार्ट अटैक की खबरों को महज एक अफवाह बताया हैं। चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) ने ऐसी खबरों का खंडन किया हैं।
चियान विक्रम ने कही यह बातें
आपको बता दें की चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) ने ‘कोबरा’ (Cobra) का ऑडियो लॉन्च अटेंड किया हैं। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में ऐसी खबरों को पूरी तरह से खारिज किया हैं। इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि, ‘मैंने देखा की मीडिया में मेरे स्वास्थ्य को लेकर झूठी खबरें चल रही थी।’ चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) ने कहा कि, ‘मुझे कोई हार्ट अटैक नहीं आया हैं, मैं बिल्कुल ठीक हूं।’
चियान विक्रम की फोटो को किया गया मॉर्फ
एक्टर चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, ‘मीडिया में चल रही हार्ट अटैक वाली खबर में मेरी फोटो को एक बीमार शख्स के साथ मॉर्फ करके दिखाया जा रहा हैं और मीडिया भी ऐसे मॉर्फड फोटो को फैला रहा हैं।’ हालांकि इसे साथ ही चियान विक्रम ने अपने फैंस का भी उनकी बीमारी में सपोर्ट करने के लिए शक्रिया अदा किया हैं।
चियान विक्रम के मैनेजर ने किया पोस्ट
बता दें कि ‘कोबरा’ (Cobra) ऑडियो लॉन्च के दौरान का एक्टर चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह अपनी हेल्थ की फेक खबरों पर चर्चा करते हुए दिखाई दें रहे हैं। इसके अलावा एक्टर के मैनेजर ने भी उनका हेल्थ अपडेट देते हुए कहा हैं कि,
“उनकी तबीयत अब ठीक है,लेकिन उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया था, चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) को लेकर जो भी ये खबर सामने आई है, वो गलत है। आप सब से रिक्वेस्ट है कि प्लीज उनको और उनके परिवार को प्राइवेसी दें।”