Cid Inspector Dayanand Shetty'S Wife Is Very Beautiful
CID Inspector Dayanand Shetty's wife is very beautiful

Dayanand Shetty: सोनी टीवी का मोस्ट फेमस शो CID आज भी लोगों के दिलों में राज करता हैं। करीब 21 सालों तक इस शो ने लोगों को जमकर एंटरटेन किया। इसमें डीसीपी प्रद्युम काफी चर्चित थे लेकिन इनसे भी ज्यादा लोकप्रिय रहे इंस्पेक्टर दया जो हर बात पर दरवाजा ही तो़ड़ दिया करते थे। बेहतरीन बॉडी और हैंडसम फेस के साथ दया ने लोगों का दिल जीता था।

इनका असली नाम दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) है और ये कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। फिटनेस और खूबसूरती के मामले में दयानंद शेट्टी की बीबी भी किसी से कम नहीं है।

Dayanand Shetty ने इन शो में किया काम

Dayanand Shetty

11 दिसंबर, 1969 को कर्नाटक के उडुपी में जन्में दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) एक भारतीय मॉडल हैं। इनकी शादी स्मिता शेट्टी से हुई थी और वे अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते हैं। इन्हें एक बेटी विवा शेट्टी हैं जो काफी छोटी हैं। दयानंद की पत्नी हाउसवाइफ हैं लेकिन उनकी फिटनेस और खूबसूरती देखकर आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात दे सकती हैं।

दयानंद टेलीविजन एक्टर हैं और इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडल के रूप में की थी और साल 1998 में इन्हें टीवी शो CID मिला। इसमें इंस्पेक्टर दया का किरदार इन्होंने खास किरदार निभाया था। इन्होंने गुटुर गू, सिंघम रिटर्न्स, सूर्या द सुपर कॉप, रनवे, जॉनी गद्दार, दिलजले और सीआईडी जैसे पॉपुलर फिल्में और सीरियल में काम किया।

20 सालों तक रहे CID का हिस्सा

Dayanand Shetty

सीरियल सीआईडी में शिवाजी सतनम और आदित्य श्रीवास्तव के अलावा दयानंद शेट्टी (Dayanand Shetty) मुख्य किरदार में थे और ये पूरे 20 सालों तक इस सीरियल का हिस्सा रहे हैं। इंस्पेक्टर दया के रूप में इन्हें लोगों ने बहुत पसंद किया था और इनके ऊपर काफी मीम्स भी बने थे। लोग इनकी मिमिक्री दरवाजा तोड़ते हुए करते थे। दयानंद ने रिएलिटी शो झलक दिखलाजा के चौथे सीजन में भी नजर आए थे।

मिला गोल्ड अवार्ड

Dayanand Shetty

दयानंद (Dayanand Shetty) खतरों के खिलाड़ी (2014) में भी नजर आए थे। इसके अलावा वे शिवाजी सतनम के साथ सारेगामा लिटिल चैम्प में खास गेस्ट बनकर गए थे। सीनियर इंस्पेक्टर दया के किरदार के लिए इन्हें गोल्ड अवॉर्ड के अलावा कई अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। दयानंद ने मुंबई के बांद्रा के रिज़वी कॉलेज से बिकॉम किया है और इसके अलावा इन्होने कई ड्रामा में भी काम किया है।

कौन हैं Zomato के सीईओ की पत्नी? पति के साथ बनीं डिलीवरी एजेंट, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें