बॉलीवुड के इस विलेन की बेटी की खूबसूरती उड़ा देगी आपके होश, बताएँगे अनसुनी कहानी

फिल्मो में विलेन बनकर अपने ख़तरनाक अभिनय से लोगों को डराने वाले अभिनेता गैविन पैकर्ड को कोई नहीं भूल सकता है?  ‘सड़क’, ‘करण अर्जुन’ और ‘मोहरा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार विलेन की भूमिका निभाई थी। साल 2012 में गेविन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी दो बेटियां भी हैं जिनका नाम एरिका पैकर्ड और कैमिली कायला पैकर्ड हैं। आज हम आपको उनकी बड़ी बेटी एरिका के बारे में कुछ दिलचस्प और अनसुनी बातें बताना जा रहें हैं।

ग्लैमर वर्ल्ड में सक्रिय है एरिका

गैविन  की छोटी बेटी कैमिली पैकर्ड लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन उनकी बहन एरिका पैकर्ड ग्लैमर वर्ल्ड में सक्रिय हैं। एरिका दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।वह आए दिन अपनी लेटेस्ट तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं। एक खबर के अनुसार, एरिका को बचपन में बांद्रा के टेलेंट स्काउट ने मार्केट में मॉडलिंग के लिए ऑफर किया था।

एक समय पर एरिका और शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर रिलेशनशिप में थे। यही नहीं, दोनों की सगाई भी हो गई थी।सगाई के बाद, एरिका कुछ समय के लिए सिद्धांत के साथ भी थीं, लेकिन 2014 में एरिका सिद्धांत से अलग हो गई और उनकी शादी ना हो पाई। एरिका सोशल मीडिया पर एक से एक अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से छाई रहती हैं।

मां ने दिखाई माडलिंग की राह

एरिका शुरू में साइकोलॉजी में डिग्री हासिल करना चाहती थीं, लेकिन अपनी बेटी की सुंदरता को देखते हुए, एरिका की मां ने उन्हें मॉडलिंग में आने के लिए कहा शुरुआती इनकारों के बाद, एरिका आखिरकार अपनी मां से बातों से सहमत हुईं और मॉडलिंग में अपना करियर बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने लगीं। तब से, एरिका ने दुनिया भर की चार शीर्ष मॉडलिंग एजेंसियों के साथ काम किया है।

बताया जा रहा है कि इन दिनों एरिका शार्दुल मेहता को डेट कर रही हैं। शार्दुल पेशे से ड्रमर है और कई मशहूर बैंड के लिए परफॉर्म करते है। आपको बता दें कि जीक्यू’ और ‘एल्ले इंडिया’ जैसी नामी मैगजीन के लिए एरिका ने फोटोशूट भी करवाया हैं।इसके साथ ही साथ एरिका 2 एड शूट में रणबीर कपूर के साथ भी नज़र आ चुकी हैं। अब फिलहाल लोगों को इंतज़ार है कि जल्द ही एरिका बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं।

ये भी पढ़े: इन फेमस विलेन की रियल लाइफ पत्नियां है बेहद खूबसूरत, देती हैं अभिनेत्रियों को टक्कर

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...