Posted inबॉलीवुड

चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ सिकंदर का हाल, देखने से पहले जान लें एक बार

Collection-Report-Sikandar-Movie-On-4Th-Day

Sikandar Movie : सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर मूवी (Sikandar Movie) 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को मिले-जुले से लेकर निगेटिव रिव्यू मिले थे। हालांकि इसकी शुरुआत अच्छी रही। फिर ईद पर भी इसकी कमाई में उछाल देखने को मिला था।

तीन दिन के बाद अब चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। यहां जानते हैं कि रिलीज के चौथे दिन यानी बुधवार को सिकंदर मूवी ने कितना कलेक्शन किया है?

Sikandar Movie का चौथे दिन क्या रहा हाल?

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) चौथे दिन भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। ऐसा लग रहा है कि इस साल सलमान के फैंस को सिकंदर के रूप में उनकी ईदी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

यही वजह है कि फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट आ रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ की ओपनिंग की थी। हालांकि दूसरे दिन कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

चौथे दिन सिकंदर मूवी हुई सुस्त

मेकर्स द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने सोमवार को 33.36 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक सिकंदर मूवी (Sikandar Movie) ने तीसरे दिन 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि चौथे दिन में इसकी हालत और भी खराब दिखी।

रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 10 करोड़ से भी कम का कलेक्शन किया है। इस हिसाब से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 81.02 करोड़ रुपये हो गया है। तीन दिनों में कुल 74.5 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म अब थोड़ी सुस्त पड़ गई है।

बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से कम का कलेक्शन

चौथे दिन इसके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली। जिसने सभी को हैरान कर दिया। ईद के दिनों में फिल्म को जबर्दस्त रिस्पॉस मिला था। लेकिन अब ईद का असर अब कम हो गया है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है। सिकंदर मूवी (Sikandar Movie) ने चौथे दिन देश में 9.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसके कलेक्शन में 50% की गिरावट आई है। फिल्म का कुल कलेक्शन अब 84.25 करोड़ रुपये हो गया है।

मूवी के देशभर में रद्द करने पड़े 1100 शो

बुधवार को ओवरऑल ऑडियंस ऑक्यूपेंसी सिर्फ 12.08% रही। ईद के दिनों में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी थी लेकिन चौथे दिन सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या काफी कम हो गई। देशभर के मल्टीप्लेक्स को कम दर्शक होने के कारण सिकंदर (Sikandar Movie) के 1100 शो रद्द करने पड़े। बुधवार को इसकी कुल ऑडियंस ऑक्यूपेंसी सिर्फ 12.08% रही।

सुबह के शो में 5.29% लोग आए दोपहर में यह बढ़कर 11.67%, शाम को 15.35% और रात में सिर्फ 16.01% ऑक्यूपेंसी रही। हालांकि छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में अभी भी फिल्म की पकड़ मजबूत है।

मूवी में पहली बार दिखी रश्मिका-सलमान की जोड़ी

फिल्म सिकंदर (Sikandar Movie) में सलमान खान मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में पहली बार सलमान के साथ रश्मिका मंदाना की जोड़ी बनी है। फिल्म में सलमान और रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे भी अहम भूमिका में नजर आए थे।फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

यह भी पढ़ें : “हमें 200 नहीं….” गुजरात टाइटंस से मिली हार के बाद निराश नजर आए रजत पाटीदार, बताई हार की वजह

Exit mobile version