कॉमेडी की दुनिया के मशहूर और इंडिया के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) काफी समय से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे। लेकिन वहीं उन से जुड़ी एक लेटेस्ट खबर सामने आ रही हैं। जिस की वजह से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई हैं।
कॉमेडी की दुनिया के किंग कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उन्होंने अपनी आखिरी सांसे दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली हैं।
Raju Srivastava को अस्पताल में किया गया भर्ती

दरअसल कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) खराब सेहत के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे। पूरा देश उनके ठीक होने की दुंआ मांग रहा हैं। बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को जिम वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक पड़ा था। जिस के बाद उन्हें आनन – फानन में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनकी हालत दिन पर दिन बिगड़ती गई थी। और 42 दिनों तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया।
वेंटिलेटर पर किया गया था शिफ्ट

गौरतलब हैं कि एम्स अस्पताल में एडमिट करवाने के बाद से ही राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई थी। उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था। जहां उनकी सेहत पर पल – पल नजर रखी जा रही थी। हालांकि कुछ समय बाद भी तबियत में सुधार न आने पर राजू को वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था। कॉमेडी किंग को बचाने की भरपूर कोशिश के बाद भी डॉक्टर्स कॉमेडी किंग को बचाने में कामयाब नहीं हो पाए और सब को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव इस दुनिया से चले गए।
यह भी पढ़िये :
एक अनजान शख्स पहुंचा कॉमेडियन Raju Srivastava के पास सेल्फी लेने, अस्पताल प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा|
“भारती हमारे इंडस्ट्री के नाम पर धब्बा है” राजू श्रीवास्तव ने खोले कई छुपे राज|