बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ काफी समय से खबरों में छाई हुई हैं। बता दें कि फिल्म रिलीज होने में महज अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। वहीं इस फिल्म को साल की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा हैं।
ऐसे में साफ तौर पर कोई भी कह सकता हैं कि फिल्म का बजट कोई मामूली नहीं हैं। लेकिन हाल ही में फिल्म के बजट से जुड़ी जानकारी सामने आई हैं। जिसे सुन कर आप की आंखें फटी रह जाएंगी।
Ranbir Kapoor की फिल्म पर लगाए गए इतने करोड़ रूपये

दरअसल अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं। वहीं रिलीज के पहले से ही फिल्म के बजट को लेकर एक बज बना हुआन था। लेकिन हाल ही में फिल्म के बजट की जानकारी सामने आई हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के हर फ्रेम पर काफी खर्च किया गया हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म को बनाने में लगभग 410 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। लेकिन इस रकम में प्रमोशन और फिल्म थियेटर की रकम शामिल नहीं हैं।
रणबीर जादुई किरदार में देंगे दिखाई

बता दें कि डिज्नी और धर्मा प्रोडक्शंस की पूरी टीम को भरोसा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी। फिल्म को देखने के बाद हर कोई फिल्म की जमकर तारीफ करेंगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ लोगों के दिलों पर भी छाई रहेगी। वहीं फिल्म की बात करें तो ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) शिवा नाम के युवक के करिदार में नजर आने वाले हैं। जिस के पास बहुत सी जादुई ताकतें हैं। रणबीर के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
फिल्म के लिए रणबीर ने चार्ज किए इतने करोड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की यह फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ साल 2020 में रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया था। बड़े बजट की फिल्म होने के साथ ही इस फिल्म की स्टारकास्ट की फीस भी कम नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मानें तो इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने 25-30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। तो वहीं आलिया ने 10-11 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।