Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) अपने दूसरे पति निखिल पटेल से मिले धोखे से उबर नहीं पा रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। तो वहीं उनके एक्स हस्बैंड और एक्टर शालीन भनोट डेट पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद उनका कहना है। जी हां शालीन ने एक एक्ट्रेस को डेट पर ले जाने की इच्छा जाहिर की है। चलिए आपको बताते हैं कौन है वो एक्ट्रेस।
खतरों से खेल रहे हैं Dalljiet Kaur के एक्स हस्बैंड
बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के एक्स हस्बैंड शालीन भनोट रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। शो के पिछले एपिसोड में रोहित ने कंटेस्टेंट्स से स्टंट कराने के बाद उनका मूड लाइट करने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने स्टंट के बीच रोमांस का तड़का लगाया। इस बीच शालीन ने पूछा कि अगर वो नियति फतनानी, अदिति शर्मा और कृष्णा श्रॉफ में से किसी एक को डेट पर साथ ले जाना चाहे तो कौन उनके साथ जाना पसंद करेगा?
Dalljiet Kaur के एक्स हस्बैंड नियति को करेंगे डेट
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) के एक्स हस्बैंड शालीन भनोट के सवाल पर खतरों के खिलाड़ी 14 की कंटेस्टेंट नियति फतनानी ने कहा कि वो उनके साथ डेट पर जाने के लिए तैयार हैं लेकिन ऐसा तब करेंगी जब वो अपने हाथ से फियर फंदा बाहर निकाल सकेंगी। इस पर शालीन ने कहा कि वो तैयार हैं। वो उनके साथ डेट पर जाना चाहते हैं। एक्टर ने नियति से आगे पूछा कि वो अपने फैसले से मुकर तो नहीं जाएंगी और उनके साथ डेट पर चलने से मना तो नहीं करेंगी? इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि अगर डर का फंदा हट गया तो वो डेट पर जाने के लिए तैयार हैं।
टीना दत्ता संग रहा था शालीन भनोट का रिलेशन
इसके बाद नियति और कृष्णा श्रॉफ के बीच एक स्टंट होता है, जिसे नियति पूरा कर लेती हैं और उनका फियर फंदा हट जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या नियति शालीन से किया गया अपना कमिटमेंट पूरा करती हैं या फिर इसे मजाक के तौर पर लिया जाता है। बता दें कि दलजीत कौर (Dalljiet Kaur) से तलाक के बाद शालीन भनोट टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता संग रिलेशन को लेकर चर्चा में रहे थे। बिग बॉस 16 में दोनों के बीच नजदीकियां भी बढ़ीं लेकिन शो के अंदर ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी।
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 18 के पहले कंटेस्टेंट का नाम हुआ फाइनल, सलमान खान के शो में बवाल मचाने को तैयार है ये हसीना…
वनडे सीरीज की हार से इस तरह तिलमिलाई BCCI, बांग्लादेश सीरीज से पहले कोच बदलने का किया फैसला