Posted inबॉलीवुड

नीता अंबानी के 60वें जन्मदिन पर बेटी ईशा ने दिया बेशकीमती तोहफा, जिसे देखकर मां की आंखे रह गई दंग

Daughter-Isha-Gave-A-Surprise-Gift-To-Nita-Ambani-On-Her-60Th-Birthday

Nita Ambani: नीता अंबानी (Nita Ambani) बिजनेस की दुनिया का एक जाना माना नाम है। महिला सशक्तीकरण का प्रतीक नीता ने अपनी सक्सेस स्टोरी से कई महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। एक स्कूल टीचर से लेकर सफल बिजनेसवुमेन तक उनका सफर लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है। बता दें कि नीता अंबानी 1 नवंबर 2023 को 60 साल की हो गईं और उनके परिवार ने इस दिन को धूमधाम से मनाया।

Nita Ambani को बर्थडे पर बेटी ईशा ने दिया सरप्राइज

 

हाल ही में नीता अंबानी (Nita Ambani) के बर्थडे का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसका एक अनदेखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ईशा अंबानी (Isha Ambani) को ‘NMACC’ में अपनी मां को एक स्पेशल सरप्राइज देते हुए दिखाया गया है। ईशा सरप्राइज का परिचय देती हैं और इसे नीता अंबानी की जीवन यात्रा का जश्न बताकर सभी को सरप्राइज देखने के लिए कहती हैं। अपने लिए इस सरप्राइज को देखकर नीता खुशी से झूम उठती हैं और उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।

नीता अंबानी को बर्थडे पर मिला करोड़ों से कीमती गिफ्ट

Nita Ambani

दरअसल,’NMACC’ में नीता अंबानी (Nita Ambani) की लाइफ के कुछ खास पलों को संजोए हुए कुछ तस्वीरें फ्रेम कराकर लगाई गई थीं, जिसमें यंग नीता अंबानी (Nita Ambani) और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की तस्वीरों के साथ-साथ ईशा (Isha),आकाश (Akash) और अनंत (Anant) के बचपन की फोटोज भी शामिल थीं। सच में ये ईशा का अपनी मां के लिए प्लान किया गया सबसे अच्छा गिफ्ट था। ईशा ने उनकी लाइफ के सभी यादगार पलों को फिर से उनके सामने लाकर रख दिया था. ईशा ने तस्वीरों में नीता और उनके परिवार की छुट्टियों की और नीता व मुकेश अंबानी की शादी की झलकियां भी दिखाई हैं।

Nita Ambani ने अपने 60वें बर्थडे पर की अन्नसेवा

Nita Ambani

नीता अंबानी (Nita Ambani) ने अपने 60वां जन्मदिन मुबंई में स्कूल जाने वाले 3000 वंचित बच्चों के साथ मनाया। उन्होंने वहां अन्न सेवा की और बच्चों को व्यक्तिगत रूप से भोजन परोसा और उपहार भी बांटे, उनके साथ 2-टियर केक काटा और अपने साथ मंच पर खड़े होकर उन्हें खिलाया।

ये भी पढ़ें: भारत ने श्रीलंका पर ढाया सितम, पहले बनाए 357 रन, फिर महज़ 55 रनों पर विपक्षी टीम को समेट, 302 रनों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की

”कोहली को बॉलिंग दो”, श्रीलंका के खिलाफ फैंस ने की खास डिमांड, तो विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल

 

Exit mobile version