Posted inबॉलीवुड

फैंस को मिली खुशखबरी, 7 साल बाद TMKOC में होने जा रही है दया बेन की एंट्री!

Daya Ben Is Going To Enter Tmkoc After 7 Years!
Daya Ben is going to enter TMKOC after 7 years!

TMKOC: अगर आप भी ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) अपनी पूरी फैमली के साथ देखना पसंद करते हैं या और  आप भी इन 7 सालों से दया बेन की शो में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दयाबेन आपको फिर से हंसाते हुई दिखाई देने वाली है। हाल ही में इस मामले में तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ चुकी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है।

TMKOC के फैंस का इंतजार हुआ खत्म

प्रोड्यूसर असित मोदी ने कई बार उन फैंस के दिलों को दुखाया है जो सोनी सब टीवी के नंबर वन सीरियल ‘तारक महता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में दयाबेन की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, लेकिन लगता है इस बार फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है और जल्दी ही फैंस को शो में सचमुच दयाबेन नजर आने वाली हैं। दरअसल, इन दिनों मिसेस रोशन सोढ़ी के किरदार को निभा चुकी जेनिफर मिस्त्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में जेनिफर, दयाबेन के किरदार को लेकर एक बड़ा खुलासा कर रही हैं। वायरल वीडियो में जेनिफर नाम तो नहीं बता रही हैं लेकिन वह साफ तौर पर कह रही है की शो के प्रोड्यूसर को दिशा वकानी जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस मिल गई है।

जेनिफर ने ‘दयाबेन’ को लेकर किया खुलासा

दरअसल, फैंस ने तो TMKOC में दयाबेन की वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जेनिफर ने दयाबेन के फैंस के टूटे हुए दिलों को जोड़ने का काम किया है क्योंकि उन्होंने एक वीडियो में खुलासा करते हुए कहा है कि,

”शो के प्रोड्यूसर पिछले तीन साल से एक लड़की का ऑडिशन ले रहे हैं। वो लड़की 100 फीसदी दया बेन की तरह लगती है। तीन साल से वो बेचारी दया के किरदार के लिए ऑडिशन दे रही है। उसे दिल्ली से यहां बुलाया जाता है। लेकिन वो बहुत यंग है. वो लगभग 28-29 साल की होगी। इसलिए बाकियों के किरदार के मुकाबले उसकी उम्र का फर्क तुरंत नजर आता है। और शायद यही वजह है कि उसको फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन वो बिलकुल दया की तरह दिखती है।”

दिशा वकानी ने क्यों छोड़ा था शो

आपकों बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) में दयाबेन के किरदार को निभाने वाली दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के कारण शो को छोड़ दिया था। लेकिन जब तक वो शो मैं थी तब तक उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। उनके बोलने का तरीका, बात करने का तरीका सबसे अलग था और यहीं कारण भी रहा की उनके जैसा किरदार मिल पाना बहुत मुश्किल माना जा रहा था।

वैसे शो छोड़ने के बाद भी दिशा को शो में वापस लाने के लिए प्रोड्यूसर की तरफ से कई प्रयास किए गए।  लेकिन दोनों ही अपनी अपनी शर्तों पर अड़े रहे और इसी वजह से बात आगे बढ़ ही नहीं पाई। लेकिन अब जल्द ही आपको शो में शायद दिशा वकानी जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस दयाबेन के रोल में देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- हीरामंडी की ‘बिब्बोजान’ ही नहीं, ये एक्ट्रेस भी अपनी चाल से बना चुकी है दुनिया को दीवाना, कहलाती थी ‘गज गामिनी

Exit mobile version