Laapataa Ladies: आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की डायरेक्ट फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) को ओटीटी पर रिलीज हुए काफी समय हो चुका है। लेकिन इसकी दीवानगी अभी तक लोगों के बीच बनी हुई है। वेबसीरीज की दीवानगी का आलम ये है कि नेटफ्लिक्स पर व्यूज के मामले में ये कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म की स्टोरी फैंस को खूब पसंद आई है। अब इस सीरीज का डिलीटेड पार्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हंसने पर मजबूर हो जाएंगे। इस डिलीट पार्ट को नेटफ्लिक्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।
क्या आपने देखा है Laapataa Ladies का डिलीटेड पार्ट
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) में दीपक (स्पर्श श्रीवास्तव) की पत्नी फूल कुमारी जो कि ट्रेन में खो चुकी है उसे ढूंढने के लिए परेशान रहता है। डिलीट सीन में आप देख सकते हैं। कि दीपक को उसके दोस्त फकीरी बाबा के पास लेकर पहुंचते हैं। ये फकीरी बाबा वो है,जो मनचाहा प्यार दिलाने, वशीकरण करने, शैतान से छुटकारा दिलाने, गृह क्लेश जैसे मामलों का समाधान करने में एक्सपर्ट हैं।
इस समाधान में एक्सपर्ट है Laapataa Ladies के बाबा
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) के डिलीट फुटेज में आप देख सकते हैं कि दीपक का दोस्त फकीरी बाबा से कहता है कि ये मेरा दोस्त दीपक है। 4 दिन पहले इसका विवाह हुआ था और…तभी बाबा उसकी बात को बीच में रोककर एक पुड़िया देता है और कहता है, ‘ये पुड़िया शीघ्रपतन का रामबाण इलाज है।’ इस पर दीपक कहता है कि बाबा हमारा बीवी खो गया है। तब फकीरी बाबा एक कागज देकर कहता है, ‘उगते सूरज को जल चढाना। एक टुकड़ा हवा में उड़ाना। जिस दिशा में उड़े, उसी दिशा में वीबी मिलेगी। जब बीवी मिल जाए तब ये पुड़िया खाना।’
डिलीटेड वीडियो पर यूजर कर रहे कमेंट
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) का ये डिलीटेड वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर लोग भी अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मस्त वीडियो है भाई। दूसरे ने लिखा, बाबा का सीन होता तो फिल्म 100 करोड़ चटका लेती, शायद! यूजर्स इस तरह के रिएक्शन वीडियो पर दे रहे हैं। बता दें कि लापता लेडीज की पूरी कहानी बीबी का अदला-बदली पर बेस्ड है। फिल्म को थिएटर्स से ज्यादा लोगों ने ओटीटी पर प्यार दिया है।